Get App

Udaipur Wedding: उदयपुर में सजा शाही जश्न, ग्लोबल सितारों की मौजूदगी में राजु मंटेना की बेटी की शादी बनी सुर्खियों का केंद्र

Udaipur Wedding: उदयपुर में राजु मंटेना की बेटी की शादी ने ग्लैमर और परंपरा का अनोखा संगम रचा। इस शाही समारोह में देश-विदेश के कई ग्लोबल सेलेब्रिटीज और बिजनेस टायकून शामिल हुए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 5:02 PM
Udaipur Wedding: उदयपुर में सजा शाही जश्न, ग्लोबल सितारों की मौजूदगी में राजु मंटेना की बेटी की शादी बनी सुर्खियों का केंद्र

राजस्थान का प्रसिद्ध झीलों वाला शहर उदयपुर इन दिनों विश्व की नजरों का केंद्र बना हुआ है। यहां आयोजित हो रही है दिग्गज उद्योगपति राजु मंटेना की बेटी की भव्य शादी, जो 21 और 22 नवंबर को दो दिन तक चलेगी। यह विवाह समारोह इतनी भव्यता और ग्लैमर से सजाया गया है कि इसमें दुनिया की कई मशहूर हस्तियां और राजनीतिक नाम शामिल हो रहे हैं।

मशहूर मेहमान और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी शामिल हैं, जिनकी आगरा में ताजमहल दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा, ग्लोबल सिंगिंग स्टार जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर भी प्रदर्शन के लिए आएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से उदयपुर में अब शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अमेरिकी सुरक्षा टीम ने शहर के मुख्य मार्गों और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है, जबकि स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट, होटलों और महल के आसपास चौकस रखवाली की है।

View this post on Instagram

A post shared by Udaipur (@udaipur)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें