Get App

ममता बनर्जी ने SIR रोकने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, BJP बोली- 'सीएम को सता रहा हार का डर'

SIR in West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने जारी एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बार-बार अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। लेकिन अब स्थिति काफी बिगड़ जाने के कारण उन्हें मजबूर होकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को यह पत्र लिखना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया लोगों पर बिना किसी योजना के थोपी जा रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 6:18 PM
ममता बनर्जी ने SIR रोकने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, BJP बोली- 'सीएम को सता रहा हार का डर'
SIR in West Bengal: ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले एसआईआर कराने की इतनी जल्दी मुझे समझ नहीं आ रही

SIR in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (20 नवंबर)को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की मौजूदा प्रक्रिया अनियोजित और जबरन तरीके से चलाई जा रही है। TMC प्रमुख ने कहा कि यह नागरिकों और अधिकारियों दोनों को जोखिम में डाल रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान प्रक्रिया चिंताजनक और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने जारी एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बार-बार अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। लेकिन अब स्थिति काफी बिगड़ जाने के कारण उन्हें मजबूर होकर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को यह पत्र लिखना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया लोगों पर बिना किसी बुनियादी तैयारी या पर्याप्त योजना के थोपी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, "यह प्रक्रिया जिस तरह अधिकारियों और नागरिकों पर थोपी जा रही है, वह न केवल अनियोजित और अव्यवस्थित है, बल्कि खतरनाक भी है। बुनियादी तैयारी, पर्याप्त योजना और स्पष्ट संचार के अभाव ने पहले दिन से ही पूरे अभियान को पंगु बना दिया है।"

ममता ने ट्रेनिंग में गंभीर खामियों, अनिवार्य दस्तावेजों को लेकर अस्पष्टता और आजीविका के समय मतदाताओं से बूथ-स्तरीय अधिकारियों (BLO) के मिलने की लगभग असंभव स्थिति की ओर इशारा किया। बनर्जी ने कहा कि एसआईआर की पूरी कवायद संरचनात्मक रूप से कमजोर हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें