SIR in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (20 नवंबर)को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की मौजूदा प्रक्रिया अनियोजित और जबरन तरीके से चलाई जा रही है। TMC प्रमुख ने कहा कि यह नागरिकों और अधिकारियों दोनों को जोखिम में डाल रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान प्रक्रिया चिंताजनक और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
