Census 2027 : केंद्रीय कैबिनेट ने 12 दिसंबर, 2025 को 11,718.24 करोड़ रुपये की लागत से भारत की जनगणना 2027 कराने को मंज़ूरी दे दी है। आज कैबिनेट से लंबे समय के बाद देश की सबसे बड़ी प्राशासनिक और स्टैटिस्टिकल एक्सरसाइज़ को मंज़ूरी मिल गई है। इस प्रक्रिया के तहत 2026 में घरों की लिस्टिंग होगी। 2027 में जनसंख्या की गिनती होगी और फेज 2 में जाति का डेटा जुटाया जाएगा।
