गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े फर्जीवाड़े के आरोपी को गिरफ्तार किया, जो लगभग तीन साल से IAS अधिकारी बनकर घूम रहा था। आरोपी 27 साल के गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर को कई राज्यों में फैले बड़े धोखाधड़ी के नेटवर्क का खुलासा होने पर पकड़ा गया। गौरव ने 2022 बैच का IAS अधिकारी बनने का दावा किया था। उसके पास सफेद इनोवा गाड़ी थी, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी हुई थी। साथ में 15 लोगों की टीम भी रहती थी, जो सरकारी माहौल बनाए रखता था। वह इस पूरे दिखावे पर हर महीने 5 लाख रुपए खर्च करता था।
