Zubeen Garg Death Case: मशहूर दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में शुक्रवार (12 दिसंबर) को असम के गुवाहाटी स्थित चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। अधिकारियों ने बताया कि 3,500 से अधिक पन्नों के चार्जशीट को सबूतों के साथ चार बक्सों में भरकर अदालत में लाया गया। 9 सदस्यीय SIT छह गाड़ियों के काफिले में पहुंची। जानकारी के अनुसार, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी।
