Get App

Zubeen Garg Death Case: मर्डर या हादसा! सिंगर जुबीन गर्ग की कैसे हुई मौत? 3,500 पेज की चार्जशीट दाखिल, इन 4 लोगों पर लगाया गया हत्या का आरोप

Zubeen Garg Murder Case: अधिकारियों ने बताया कि 3,500 से अधिक पन्नों के चार्जशीट को सबूतों के साथ चार बक्सों में भरकर अदालत में लाया गया। जानकारी के अनुसार, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी। असम के सीएम सिंगर की मौत को हत्या बता चुके हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 3:42 PM
Zubeen Garg Death Case: मर्डर या हादसा! सिंगर जुबीन गर्ग की कैसे हुई मौत? 3,500 पेज की चार्जशीट दाखिल, इन 4 लोगों पर लगाया गया हत्या का आरोप
Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत मामले में असम CID ने कोर्ट में 3,500 पेज की चार्जशीट फाइल की है

Zubeen Garg Death Case: मशहूर दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में शुक्रवार (12 दिसंबर) को असम के गुवाहाटी स्थित चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। अधिकारियों ने बताया कि 3,500 से अधिक पन्नों के चार्जशीट को सबूतों के साथ चार बक्सों में भरकर अदालत में लाया गया। 9 सदस्यीय SIT छह गाड़ियों के काफिले में पहुंची। जानकारी के अनुसार, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी।

असम सरकार ने गायक की मौत की जांच के लिए स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) एम पी गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। गुप्ता ने इससे पहले बताया था कि इस मामले में अब तक सात गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ भी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हाल ही में असम विधानसभा में दावा किया था कि गर्ग की मौत स्पष्ट रूप से हत्या थी।

गर्ग की मौत के बाद पूरे असम में जिंदगी थम सी गई थी। सिंगापुर में रहने वाले असमी NRI की तरफ से ऑर्गनाइज की गई एक यॉट पार्टी के बाद गर्ग अपने दोस्तों और साथियों के साथ समुद्र में तैर रहे थे। 52 साल के गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में कल्चरल एंबेसडर के तौर पर शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें