Get App

DDA के प्रीमियम फ्लैट खरीदने का ऑखिरी मौका, कल 21 नवंबर के अप्लाई करने की लास्ट डेट

DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिल्ली के पहले ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) प्रोजेक्ट के तहत पेश किए गए 1,026 प्रीमियम 2BHK फ्लैटों के लिए अब तक करीब 1,500 लोगों ने ई-ऑक्शन एप्लिकेशन को जमा कर दिया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 6:36 PM
DDA के प्रीमियम फ्लैट खरीदने का ऑखिरी मौका, कल 21 नवंबर के अप्लाई करने की लास्ट डेट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिल्ली के पहले ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) प्रोजेक्ट के तहत पेश किए गए 1,026 प्रीमियम 2BHK फ्लैटों के लिए अब तक करीब 1,500 लोगों ने ई-ऑक्शन एप्लिकेशन को जमा कर दिया है। इन फ्लैटों पर रेरा की मंजूरी है और ये पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस स्कीम की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। इसलिए DDA ने इच्छुक खरीदारों से समय पर आवेदन पूरा करने और राशि जमा कराने की अपील की है।

लोकेशन की खासियत

यह पूरा प्रोजेक्ट कड़कड़डूमा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास है, जहां ब्लू लाइन और पिंक लाइन दोनों की सुविधा है। इसके अलावा, यहां से NH-9, NH-24, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और ISBT भी बेहद नजदीक हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को ट्रैवल और कनेक्टिविटी की बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह प्रोजेक्ट 30 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इसे रहने, काम करने और घूमने-फिरने के लिए एक आधुनिक अर्बन हब की तरह डिज़ाइन किया गया है, जहां पैदल यात्रियों के लिए भी अनुकूल माहौल बनाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें