DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिल्ली के पहले ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) प्रोजेक्ट के तहत पेश किए गए 1,026 प्रीमियम 2BHK फ्लैटों के लिए अब तक करीब 1,500 लोगों ने ई-ऑक्शन एप्लिकेशन को जमा कर दिया है। इन फ्लैटों पर रेरा की मंजूरी है और ये पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस स्कीम की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। इसलिए DDA ने इच्छुक खरीदारों से समय पर आवेदन पूरा करने और राशि जमा कराने की अपील की है।
