फ्रॉड के लिए फर्जी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। फर्जी ऐप बैंक के असली ऐप की तरह दिखते हैं। उनका लोगो और रंग भी असली ऐप जैसे होते हैं। वे चुपके से यूजर के पासवर्ड, ओटीपी और अकाउंट नंबर चुराते हैं। ऐसे फर्जी ऐप्स सर्च रिजल्ट और ऐप स्टोर पर भी दिखते हैं। सवाल है कि इन फर्जी बैंक ऐप्स के जरिए होने वाले स्कैम से बचने का क्या तरीका है?
