Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 21, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 401 अंक टूटा, निफ्टी 26100 के नीचे हुआ बंद,रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 124.00अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 26,068.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट रही। रुपए की रिकॉर्ड निचले स्तर पर क्लोज हुआ। रुपया 77 पैसे कमजोर होकर 89.48/$ पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 124.00 अंक यानी 0.47 फीसदी क

 Stock Market Highlight:खराब ग्लोबल संकेतों ने  बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
NOVEMBER 21, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर हुए बंद, रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया

खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट रही। रुपए की रिकॉर्ड निचले स्तर पर क्लोज हुआ। रुपया 77 पैसे कमजोर होकर 89.48/$ पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 124.00 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 26,068.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 21, 2025 / 3:10 PM IST

    Stock Market Live Update:मेडी असिस्ट ने आसान हेल्थ बेनिफिट्स के लिए AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किए

    मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज़ ने नए AI-ड्रिवन प्लेटफॉर्म की घोषणा की है जो सस्टेनेबल बेनिफिट्स और आसान एक्सपीरियंस देने के इसके विज़न को आगे बढ़ाते हैं।

      NOVEMBER 21, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: KNR कंस्ट्रक्शन्स को मुसी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से LoA मिला

      कंपनी को मुसी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड के तहत शास्त्रीपुरम में बेंगलुरु नेशनल हाईवे को चिंतलमेट से जोड़ने वाले मीर आलम टैंक पर एक आइकॉनिक पुल बनाने के लिए लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस मिला है। इसकी कीमत GST को छोड़कर 319,24,61,409 रुपये है। इस प्रोजेक्ट के बनने का समय 24 महीने है।

        NOVEMBER 21, 2025 / 3:05 PM IST

        Stock Market Live Update: रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

        रुपए में कमजोरी गहराई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे कमजोर हुआ। रुपए ने 89.48/$ का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। 8 मई 2025 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। बता दें कि पिछले 6 महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली।

          NOVEMBER 21, 2025 / 2:37 PM IST

          Stock Market Live Update:TRIDENT पंजाब में 2,000 नौकरियां उपलब्ध कराएगी

          पंजाब में विस्तार योजनाओं पर 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया। कंपनी पंजाब में 2,000 नौकरियां उपलब्ध कराएगी

            NOVEMBER 21, 2025 / 2:12 PM IST

            मार्केट्स@2 PM: सेंसेक्स 190 पॉइंट्स नीचे, निफ्टी 26130 पर

            सेंसेक्स 190.91 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 85,441.77 पर और निफ्टी 58.85 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 26,133.30 पर कारोबार कर रहा। लगभग 1154 शेयर बढ़े, 2571 शेयर गिरे, और 151 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

              NOVEMBER 21, 2025 / 2:03 PM IST

              Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक ने QIP प्लान की खबरों को गलत बताया

              इंडसइंड बैंक के शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को 3% बढ़ गए, जब लेंडर ने कैपिटल जुटाने की खबरों को गलत बताते हुए एक क्लैरिफिकेशन जारी किया।बैंक ने कहा कि ये दावे "अटकलें और असलियत में गलत" थे, और कहा कि उसने ऐसी कोई बातचीत नहीं की है।यह क्लैरिफिकेशन तब आया जब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इंडसइंड बैंक ने $1 बिलियन इक्विटी जुटाने के लिए ग्राउंडवर्क शुरू कर दिया है और QIP या प्रेफरेंशियल इश्यू जैसे ऑप्शन पर विचार कर रहा है। बैंक ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

                NOVEMBER 21, 2025 / 1:53 PM IST

                Stock Market Live Update:टायर शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

                कमजोर बाजार में टायर शेयरों ने रफ्तार पकड़ी। JK टायर्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। उधर CEAT और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, MRF में भी अच्छी खरीदारी रही ।

                  NOVEMBER 21, 2025 / 1:17 PM IST

                  Stock Market Live Update:M&M पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                  SUVs और LCVs में 8 गुना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है। FY20–30 में फार्म बिजनेस में में 3 गुना ग्रोथ का लक्ष्य है। GST रेट में कटौती से LCVs को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। UVs के टॉप-एंड वेरिएंट मिक्स में 3% की बढ़ोतरी हुई है। ट्रैक्टर इंडस्ट्री की ग्रोथ का अनुमान FY25–30 के दौरान 7% से बढ़ाकर 9% CAGR किया गया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक $2 Bn की वैल्यू हासिल करना है।

                    NOVEMBER 21, 2025 / 1:12 PM IST

                    Stock Market Live Update:CLSA पर एमएंडएम की राय

                    CLSA ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए प्रति शेयर टारगेट सेट किया है। जबकि, नोमुरा ने इसको BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है। सिटी ने भी इस पर BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है।

                      NOVEMBER 21, 2025 / 12:48 PM IST

                      Stock Market Live Update: एल्केम लैबोरेटरीज ने प्रोबायोटिक DSS लॉन्च किया

                      एल्केम लैबोरेटरीज ने भारत में DSS लॉन्च किया है, जो गट माइक्रोबायोटा बैलेंस को ठीक करने और गट से जुड़ी अलग-अलग हेल्थ कंडीशन को मैनेज करने के लिए ओरिजिनल डी सिमोन फॉर्मूलेशन प्रोबायोटिक ब्लेंड है।एल्केम लैबोरेटरीज का शेयर 23.35 रुपये या 0.41 परसेंट की गिरावट के साथ 5,679.00 रुपये पर था।

                      शेयर ने 13 नवंबर, 2025 और 28 फरवरी, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते के हाई 5,867.50 रुपये और 52-हफ़्ते के लो 4,498.90 रुपये को छुआ।अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 3.21 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 26.23 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                        NOVEMBER 21, 2025 / 12:22 PM IST

                        Stock Market Live Update:ब्रिकवर्क रेटिंग्स के राजीव शरण की राय

                        ब्रिकवर्क रेटिंग्स हेड – क्राइटेरिया मॉडल डेवलपमेंट एंड रिसर्च के राजीव शरण ने कहा कि भारत का नवंबर का फ्लैश PMI 59.9, पहले के ऊंचे लेवल से नरमी के बावजूद लगातार बढ़ोतरी को दिखाता है। क्रेडिट रेटिंग्स के लिए, मज़बूत एक्टिविटी, मज़बूत ऑर्डर बुक और रोज़गार में सुधार, खासकर घरेलू डिमांड और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े जारी करने वालों के लिए स्थिर से पॉजिटिव आउटलुक को सपोर्ट करते हैं। मैन्युफैक्चरिंग PMI, हालांकि बढ़ोतरी वाले इलाके में था, लेकिन नए ऑर्डर कम होने और GST से मिली तेज़ी के शायद पीक पर पहुंचने के कारण नौ महीने के सबसे निचले स्तर 57.4 पर आ गया।

                        उभरते हुए सेक्टर की नरमी और ग्लोबल मुश्किलों से सावधानी बरतने की ज़रूरत है, क्योंकि जारी करने वाले खास फंडामेंटल जल्द ही बड़े पैमाने पर क्रेडिट रेटिंग एक्शन पर भारी पड़ेंगे।

                          NOVEMBER 21, 2025 / 11:55 AM IST

                          Stock Market Live Update:रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ ने HotelIQ के साथ पार्टनरशिप की

                          रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ ने आज HotelIQ के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की, जो होटल मालिकों के लिए खास तौर पर बनाए गए बिज़नेस इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स सॉल्यूशन का एक लीडिंग प्रोवाइडर है। HotelIQ के डिसीजन-इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दुनिया भर के होटल कमर्शियल प्लानिंग, फोरकास्टिंग और रेवेन्यू मैनेजमेंट के लिए रॉ डेटा को एक्शनेबल इनसाइट्स में बदलने के लिए करते हैं। रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज़ का शेयर 17.25 रुपये या 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 696.65 रुपये पर था।

                            NOVEMBER 21, 2025 / 11:46 AM IST

                            Groww Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 12% बढ़ा, आय गिरा

                            सितंबर तिमाही में Groww का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 420.16 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 9.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू घटकर 1,018.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,125.39 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के खर्चों में भी बड़ी कटौती आई।

                              NOVEMBER 21, 2025 / 11:19 AM IST

                              Stock Market Live Update: इंटरग्लोब एविएशन बोर्ड ने सब्सिडियरी में USD 820 mn इन्वेस्टमेंट को मंज़ूरी दी

                              इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में, कंपनी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, इंटरग्लोब एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज़ IFSC प्राइवेट लिमिटेड में एक या ज़्यादा हिस्सों में USD 820 मिलियन के इन्वेस्टमेंट पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दी।

                                NOVEMBER 21, 2025 / 10:54 AM IST

                                Stock Market Live Update:फंड जुटाने की खबर से चला इंडसइंड बैंक

                                फंड जुटाने की खबर से इंडसइंड बैंक चला। शेयर करीब 2 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। QIP के जरिए 1 से 2 महीने में एक बिलियन डॉलर बैंक जुटा सकता है। पैसों का इस्तेमाल बैंलेसशीट क्लीन अप के लिए होगा।

                                  NOVEMBER 21, 2025 / 10:50 AM IST

                                  Stock Market Live Update:मेटल शेयरों की चमक फीकी

                                  नोवेलिस के न्यूयार्क प्लांट में फिर आग की घटना से हिंडाल्को का शेयर टूटा। शेयर करीब 2 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। साथ ही दूसरे मेटल शेयरों की चमक भी फीकी, पड़ी। इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर हुआ।

                                    NOVEMBER 21, 2025 / 10:38 AM IST

                                    Stock Market Live Update: Capillary Technologies India का शेयर डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                    बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 21 नवंबर को मार्केट में कमजोर शुरुआत के साथ खुले। BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 2.94% नीचे, ₹560 पर ट्रेड करना शुरू हुआ। NSE पर, शेयर 0.88% के डिस्काउंट के साथ ₹571.90 पर लिस्ट हुए।BSE पर कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन ₹4,441.46 करोड़ था।

                                    कंपनी का ₹877.5 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बंद होने पर 52.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 15.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 69.84 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को उनके तय कोटे का 57.27 गुना मिला।

                                      NOVEMBER 21, 2025 / 10:15 AM IST

                                      Stock Market Live Update:ऑटो शेयरों में ज्यादा रौनक

                                      आज ऑटो शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिला। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत आया। आयशर, M&M निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही चुनिंदा FMCG और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही, लेकिन रियल्टी, IT और PSU बैंकों में कमजोरी रही।

                                        NOVEMBER 21, 2025 / 10:11 AM IST

                                        Stock Market Live Update:बीटा ड्रग्स कैपिटल मार्केट सेगमेंट में लिस्ट होगी

                                        बीटा ड्रग्स को SME इमर्ज प्लेटफॉर्म (NSE) से माइग्रेशन के बाद कैपिटल मार्केट सेगमेंट (मेन बोर्ड) पर कंपनी के इक्विटी शेयर्स की लिस्टिंग के लिए मंज़ूरी मिल गई है।

                                          NOVEMBER 21, 2025 / 10:11 AM IST

                                          Stock Market Live Update: JSW एनर्जी को रायगढ़ चंपा रेल इंफ्रा के लिए कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्लान की मंज़ूरी मिल गई है।

                                          कमेटी ऑफ़ क्रेडिटर्स ने कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस के तहत रायगढ़ चंपा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी द्वारा जमा किए गए रिज़ॉल्यूशन प्लान को मंज़ूरी दे दी है, और कंपनी को रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ़ इंटेंट मिल गया है। ट्रांज़ैक्शन का पूरा होना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंज़ूरी मिलने पर निर्भर करेगा।

                                          रायगढ़ चंपा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, KSK महानदी पावर कंपनी को कोयला ट्रांसपोर्टेशन सर्विस के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का अकेला प्रोवाइडर है, जिसके पास छत्तीसगढ़ में 1,800 MW का ऑपरेशनल थर्मल पावर प्लांट और 1,800 MW का एक और बन रहा प्लांट है। मार्च में, कंपनी ने KSK महानदी पावर कंपनी के सफल इम्प्लीमेंटेशन और एक्विजिशन की घोषणा की।

                                            NOVEMBER 21, 2025 / 10:09 AM IST

                                            Stock Market Live Update: हुंडई मोटर इंडिया ने FPEL TN विंड फार्म में और निवेश किया

                                            कंपनी ने दूसरे हिस्से के तौर पर 21.46 करोड़ रुपये और निवेश किए हैं और उसे प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए FPEL TN विंड फार्म में 25,58,405 इक्विटी शेयर दिए गए हैं। इस निवेश के बाद, कंपनी के पास अब FPEL TN विंड फार्म में 26.49% हिस्सेदारी है, जिससे उसका कुल निवेश 38.05 करोड़ रुपये हो गया है।

                                              NOVEMBER 21, 2025 / 9:19 AM IST

                                              Stock Market Live Update:सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 26100 पर खुला

                                              कमज़ोर ग्लोबल संकेतों के बीच, 21 नवंबर को भारतीय इंडेक्स नीचे खुले। सेंसेक्स 273.54 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 85,359.14 पर और निफ्टी 90.75 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 26,101.40 पर था। लगभग 885 शेयर बढ़े, 1312 शेयर गिरे, और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे। निफ्टी पर TCS, एशियन पेंट्स, NTPC, मैक्स हेल्थकेयर बड़े गेनर्स में से थे, जबकि हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लूज़र्स में थे।

                                                NOVEMBER 21, 2025 / 9:08 AM IST

                                                Stock Market Live Update:कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया आज लिस्ट होगी

                                                कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया का शेयर प्राइस आज एक्सचेंज पर आएगा।NSE पर सुबह 11:30 बजे तक मौजूद डेटा के मुताबिक, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया IPO को 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 84.82 लाख शेयरों के लिए बिड मिलीं, जो 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन है।

                                                रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 1.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कोटे को 1.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स वाले हिस्से को 31 परसेंट सब्सक्रिप्शन मिला। इससे पहले, इसने एंकर इन्वेस्टर्स से 394 करोड़ रुपये जुटाए थे।

                                                  NOVEMBER 21, 2025 / 9:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                  प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 320.49 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरकर 85,312.19 पर और निफ्टी 294.55 अंक यानी 1.12 फीसदी गिरकर 25,897.60 पर था।

                                                    NOVEMBER 21, 2025 / 9:08 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                    HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि अगर निफ्टी 26,277 के ऊपर साफ तौर पर क्लोजिंग देता है, तो इंडेक्स ब्लू-स्काई जोन में एंट्री कर सकता है। यानी ऊपर की ओर नए लेवल खुलते जाएंगे और निफ्टी में आगे भी मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                      NOVEMBER 21, 2025 / 8:49 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                      Centrum Broking के नीलेश जैन के अनुसार, निफ्टी ने 26,100 के पास बने डबल-टॉप रेजिस्टेंस को तोड़ दिया है और अब इसके लिए 26,000 महत्वपूर्ण सपोर्ट बन गया है। उनकी राय में इंडेक्स जल्द ही 26,400–26,500 की रेंज की ओर बढ़ सकता है।

                                                        NOVEMBER 21, 2025 / 8:34 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने नागपुर में 75 एकड़ ज़मीन खरीदी

                                                        गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने नागपुर में ~ 75 एकड़ ज़मीन खरीदी है। पिछले चार सालों में शहर में यह तीसरी खरीदी है।इस ज़मीन पर डेवलपमेंट में ज़्यादातर प्लॉट वाली रेजिडेंशियल यूनिट होंगी और इसमें लगभग ~ 1.7 मिलियन स्क्वेयर फीट का बेचने लायक एरिया मिलेगा।

                                                          NOVEMBER 21, 2025 / 8:31 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                          LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि जब तक निफ्टी 26,100 के ऊपर टिकता है, लॉन्ग पोजिशन के लिए सेंटीमेंट पॉजिटिव रहेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे फिसलता है, तो कमजोरी बढ़कर 25,900 तक जा सकती है। वहीं, 26,160 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी 26,300 या उससे ऊपर जा सकता है।

                                                            NOVEMBER 21, 2025 / 8:30 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                            SBI Securities के सुदीप शाह के अनुसार, निफ्टी में ऊपर की तरफ रुझान बरकरार है और शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 26,350 और 26,500 के स्तर को टेस्ट कर सकता है। नीचे की तरफ सपोर्ट 26,050-26,000 पर मजबूत बना हुआ है।

                                                              NOVEMBER 21, 2025 / 8:23 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: कच्चे तेल की कीमतों में दबाव

                                                              शुक्रवार को तेल की कीमतों में लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही, क्योंकि अमेरिका रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर ज़ोर दे रहा था, जिससे ग्लोबल मार्केट में तेल की सप्लाई बढ़ सकती थी, जबकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता को कम कर दिया।

                                                              ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 71 सेंट या 1.12% गिरकर $62.67 प्रति बैरल पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 0.2% गिरा था। अमेरिका का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड गुरुवार को 0.5% कम पर बंद होने के बाद 71 सेंट या 1.20% गिरकर $58.29 प्रति बैरल पर था।

                                                              ओवरसप्लाई की चिंताओं के कारण इस हफ़्ते दोनों कॉन्ट्रैक्ट्स में 2% से ज़्यादा की गिरावट आने की उम्मीद है।

                                                                NOVEMBER 21, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:TCS ने AI डाटा में बड़े निवेश के लिए करार

                                                                TPG के साथ मिलकर अपनी डेटा सेंटर सब्सिडियरी HyperVault में 18,000 करोड़ रुपए तक TCS निवेश करेगी। अगले कुछ वर्षों में इक्विटी और कर्ज दोनों के जरिए किस्तों में इंवेस्टमेंट होगा। JV में TCS की होगी 51 परसेंट हिस्सेदारी होगी।

                                                                  NOVEMBER 21, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:Angel One के ओशो कृष्णन की राय

                                                                  Angel One के ओशो कृष्णन का मानना है कि ब्रॉडर मार्केट की भागीदारी के साथ शॉर्ट टर्म का आउटलुक मजबूत बुलिश है। उन्होंने 26,100-26,000 को अहम सपोर्ट बताया। उन्होंनने 25,800 को अंतिम और सबसे बड़ा सपोर्ट कहा है। निफ्टी का लाइफटाइम हाई 26,277 मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर ब्रेकआउट निफ्टी को 26,500 की ओर ले जा सकता है।

                                                                    NOVEMBER 21, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:14 महीने के निचले स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ

                                                                    14 महीने के निचले स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ देखने को मिल हा है। अक्टूबर में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 3.3% से घटकर शून्य प्रतिशत हुई। कोल, नैचुरल गैस, स्टील और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में गिरावट दर्ज हुआ।

                                                                      NOVEMBER 21, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: AWL Agri में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                      सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक अदानी ग्रुप अदानी विल्मर एग्री से पूरी तरह से बाहर होगा। Adani Commodities LLP ने AWL में बाकी बची 7 परसेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की। बड़े सौदे करीब 2500 करोड़ रुपए के हो सकते हैं। 275 रुपए फ्लोर प्राइस संभव है। उधर, Max Financial Services में 250 करोड़ रुपए के ब्लॉक हो सकते हैं।

                                                                        NOVEMBER 21, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: कल कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                        निफ्टी में गुरुवार को बुल्स का जोर दिखा और इंडेक्स अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया। डेली चार्ट पर निफ्टी हाल के स्विंग हाई के ऊपर निकला, जिससे बाजार में बुलिश सेंटिमेंट और मजबूत हो गया। इंडेक्स इंट्रा-डे के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसलते हुए 139 अंक बढ़कर 26,192 पर बंद हुआ।

                                                                          NOVEMBER 21, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                          US में AI को लेकर चिंता खत्म नहीं हो रही। डाओ जोंस ऊपर से 1100 अंक फिसला। नैस्डेक भी 2% से ज्यादा टूटा है। NVIDIA हाई से 8 परसेंट लुढ़का है। खराब job data ने भी दबाव बनाया। एशियाई बाजारों भी भारी गिरावट के साथ खुले। GIFTY NIFTY 70 अंक नीचे फिसला। हलांकि डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की तेजी आई।

                                                                            NOVEMBER 21, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।