पर्सनल लोन आज के समय में तुरंत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक लोकप्रिय साधन बन गया है, लेकिन लोन लेने से पहले उसके कुल खर्च को समझना अत्यंत आवश्यक है। केवल ब्याज दर देखकर लोन न लें, बल्कि EMI और अन्य संबंधित शुल्कों की सही जानकारी लें ताकि बाद में आर्थिक बोझ से बचा जा सके।
