Sehra Wedding Rituals: शादी में दुल्हन का चेहरा घूंघट से ढक दिया जाता है। कहते हैं परंपरा है शादी के बाद ही दुल्हन का चेहरा कोई देखेगा। लेकिन ये परंपरा सिर्फ दुल्हनों के लिए नहीं होती है। ये शादी के लिए जाने वाले दूल्हों को भी इससे गुजरना होता है। दूल्हे की सेहराबंदी की रस्म की जाती है। खास बात ये है कि हमारे देश में लगभग सभी धर्म और समाज में इस तरह की परंपरा निभाई जाती हैं। लेकिन ये सिर्फ एक लोक परंपरा या सदियों से चला आ रहा दकिनूसी रिवाज नहीं है। न ही ये कोई सजावट या फैशन की चीज है। सेहरा बांधने के पीछे धार्मिक कारण भी है, जिसका उल्लख हमारे पौराणिक शास्त्रों में भी मिलता है। आइए जानें
