Latest Bracelet Design Watch: शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही हर तरफ एसेसरीज के नए-नए डिजाइन और स्टाइल की लाइन लग जाती है। लड़कियों के लिए तो एसेसरीज का एक पूरी की पूरी रेंज ही अलग होती है। हैंडबैग, कंगन/ब्रेसलेट, चूड़ियां, हेयर एसेसरीज, क्लच और भी न जानें क्या-क्या। हर शादी सीजन में इन एसेसरीज के ट्रेंड में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। जैसे इस सीजन में ब्रेसलेट वॉच का चलन काफी देखने को मिल रहा है। तड़क-भड़क से दूर ये देखने में रॉयल लगती हैं। सिर्फ एक पीस ही काफी होता है आपके लुक को पूरा करने के लिए। ब्रेसलेट वॉच में इतने डिजाइन और वेराइटी है कि एक से मन भरना काफी नहीं होगा। आइ जानें इनके बारे में
शादी-पार्टी में युनीक दिखने के लिए चुनें
ये खास डिजाइन की घड़ियां ज्वेलरी और फैशन को एक साथ जोड़ती हैं। ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल में तैयार इस एसेसरी पर गोल्ड प्लेटेड एंटीक फिनिश के साथ चारों ओर ग्रांड-एलोबरेट पैटर्न होते हैं। इसे डेली वियर में तो नहीं इस्तेमाल कर सकतीं लेकिन शादी-पार्टी में पहनने पर आपको सबसे यूनिक लुक देगी।
एथनिक ड्रेस के साथ पहनें रजवाड़ी कड़ा ब्रास हैंड वॉच
रजवाड़ी ब्रेसलेट हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। ये ज्वेलरी पैटर्न से प्रेरित है और एक स्टेटमेंट ज्वेलरी का काम करती है। ये फ्लोरल, वेन और जटिल नक्काशी के काम में आती हैं। इसे गोल्ड प्लेट अलॉय पर बनाया जाता है। कुंदन-जड़ाऊ काम के साथ चेन खूबसूरती में भी अव्वल है। इन्हें एथनिक ड्रेस के साथ टीमअप कर सकती हैं।
ज्यादा ज्वेलरी पहनने की शौकीन नहीं हैं, तो चूड़ी-कंगन के स्टाइल में बनीं ये घड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये एंटीक गोल्ड फिनिश के साथ भारी और शानदार लगती हैं। पारंपरिक डिजाइन से प्रेरित इन घड़ियों में कुंदन, क्रिस्टल, रूबी के साथ बारीक नक्काशी का इस्तेमाल किया गया है।
ब्रास वॉच का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। ये दिखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसी लगती हैं। लेकिन इन्हें सोने के मुकाबले बहुत कम दाम में खरीदा जा सकता है। बाजार में ऑनलाइन या ऑफलाइन ये 1000-1500 रुपये के प्राइयस में मौजूद हैं। ये सोने की चूड़ियों या ब्रेसलेट का सस्ता विकल्प है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है।