
गुलाबी और पीले रंग की चूड़ियां हाथों में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इन्हें गोल्डन, पिंक या येलो आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है। त्योहारों और शादी के मौके पर यह रंग महिलाओं के हाथों पर चार्म जोड़ देता है।
स्टोन वर्क वाली चूड़ियां रात के समय में खास चमकती हैं। अगर आप किसी रात की पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो किसी भी रंग के स्टोन वर्क बैंगल्स आपके आउटफिट को और आकर्षक बना देंगे।
सूट या साड़ी के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट कलर की चूड़ियां बेहद आकर्षक लगती हैं। खासकर शादी और त्योहार के सीजन में महिलाएं अलग-अलग ट्रेडिशनल लुक अपनाती हैं। ऐसे मौके पर लेटेस्ट और ब्यूटीफुल बैंगल्स आपके लुक को और खास बना देते हैं।
रंग-बिरंगी चूड़ियां हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। इन्हें रेड या गोल्डन कंगन के साथ पहनकर आप अपने लुक में और भी चार्म जोड़ सकती हैं। ये डिजाइन हर अवसर पर उपयुक्त रहती है।
लाख की चूड़ियां आपके ट्रेडिशनल लुक को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाती हैं। इन्हें गोल्डन और स्टोन वर्क कंगन के साथ पेयर किया जा सकता है। इनकी स्टाइलिश और फाइन कारीगरी आपके ब्राइडल और फेस्टीव लुक में चार्म जोड़ देती है।
थ्रेड और मिरर वर्क वाली चूड़ियां त्योहार और पार्टी के लिए परफेक्ट होती हैं। इन पर बारीक धागे और मोती, रूबी जैसे ऑर्नामेंट्स का काम किया जाता है। यह बैंगल्स ट्रेडिशनल लुक में रॉयल टच देती हैं और किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं।
गोल्ड बैंगल्स हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही हैं। शादी में गोल्ड ज्वेलरी परफेक्ट रहती है। वहीं डायमंड बैंगल्स लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाते हैं। इनमें कई तरह के कलर और यूनिक डिजाइन उपलब्ध होते हैं, जो हर आउटफिट के साथ खूबसूरती से फ्लॉट करते हैं।
रूबी बैंगल्स पर बारीक डिजाइनिंग और छोटे स्टोन या पर्ल्स का काम किया जाता है। पर्ल बैंगल्स भी दिखने में भारी और शानदार होते हैं। दोनों ही प्रकार की चूड़ियां आपके आउटफिट के साथ पहनने पर लुक को और अधिक निखार देती हैं और ट्रेडिशनल स्टाइल को खास बनाती हैं।