Get App

R Madhavan: लोकल ट्रेन में आर माधवन के हमशक्ल को देख लोग हुए हैरान, फैंस बोले-'लगता है अब्बा नहीं...'

R Madhavan: मुंबई के एक लोकल की शक्ल हूबहू आर. माधवन जैसी देख लोगो हैरत में पड़ गए। सोशल मीडिया पर लोकल ट्रेन का ये तेजी से वायरल हो गया है। फैंस आर माधवन जैसे शख्स की शक्ल देख काफी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 6:39 PM
R Madhavan: लोकल ट्रेन में आर माधवन के हमशक्ल को देख लोग हुए हैरान, फैंस बोले-'लगता है अब्बा नहीं...'
लोकल ट्रेन में आर माधवन के हमशक्ल को देख लोग हुए हैरान

R Madhavan: आर माधवन का मुंबई की लोकल ट्रेन में आना टॉक ऑफ द टाउन बन गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक्टर तो लोकल ट्रेन में सफर करने गए ही नहीं...फिर लोगों ने उन्हें वहां कैसे देख लिया। दरअसल कल्याण फास्ट ट्रेन में सवार एक शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है, जिसमें वह एक्टर से मिलता-जुलता दिख रहा है। ये वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने छिपते छिपाते बनाई है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

मुंबई लोकल की एक खास बात है कि एक डिब्बे में पूरी दुनिया नज़र आ जाती है, लेकिन किसी सेलिब्रिटी के हमशक्ल से अचानक मिल जाना ये काफी हैरान कर देने वाला है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है "आज फरहान मिला कल्याण फास्ट मी", जो माधवन के फेमस किरदार फरहान कुरैशी की याद दिलाता है । जैसे ही वीडियो नेट पर आया वैसे ही लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा "2 पैसे कम कमा रहा है पर खुश है वो।" किसी और ने मज़ाक करते हुए पूछा, "लेकिन ये तो ब्राज़ील के वर्षावन में गया था ना आंद्रे इस्तेबान के अंडर इंटर्नशिप करने?। एक यूजर ने कमेंट किया- ज़िंदगी एक दौड़ है, अगर आप तेज़ नहीं दौड़ेंगे, तो आप टूटे हुए अंडे की तरह हो जाएंगे। एक कमेंटर ने लिखा, "फ़रहान जब अब्बा सच में नहीं माने थे और उन्होंने कॉर्पोरेट नौकरी कर ली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें