Get App

क्या हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा सगाई के बंधन में बंधे? माहिका की चमचमाती अंगूठी ने बढ़ाई हलचल

हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा के बीच बढ़ रही नजदीकियों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों की तस्वीरों में दिख रही चमकदार अंगूठी और उनके रोमांटिक पल, इन अफवाहों को और ताजा कर रहे हैं कि क्या दोनों ने जल्द ही शादी का फैसला कर लिया है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:25 PM
क्या हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा सगाई के बंधन में बंधे? माहिका की चमचमाती अंगूठी ने बढ़ाई हलचल

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के बीच अब तक के सबसे खास रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है। हार्दिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ खास लम्हों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। तस्वीरों में माहिका के बाएं हाथ की चमचमाती अंगूठी देखकर फैंस में सगाई की अफवाह फैल गई है।

इस फोटो डंप में दोनों के बीच की पूजा की झलक, मैच के दौरान के खास पल, हार्दिक के बेटे के साथ खुशमिजाज पलों की तस्वीरें शामिल हैं। खास बात यह है कि फोटो के कैप्शन में हार्दिक ने 'My big 3' लिखा है, जिसमें ब्लू हार्ट, ओम और क्रिकेट बैट के इमोजी शामिल हैं। इसका मतलब फैंस ने यही निकाला कि हार्दिक की लाइफ में माहिका का खास स्थान है।

हार्दिक और माहिका की प्रेम कहानी इस साल अक्टूबर में सार्वजनिक हुई थी, जब उन्होंने अपने रिश्ते को खुद स्वीकारा था। इसके बाद से दोनों के कई सार्वजनिक और निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। दोनों ने पहली बार अक्टूबर में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था, जिससे यह रिश्ता पक्के तौर पर सबके सामने आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें