Get App

Udaipur Wedding: नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Udaipur Wedding: नवंबर के महीने में उदयपुर में साल की सबसे बड़ी ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। इस बीच शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:50 PM
Udaipur Wedding: नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नेत्रा मंटेना-वामसी गादिराजू का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

Udaipur Wedding: उदयपुर में रेड कार्पेट तैयार है। इस रॉयल वेडिंग में देश ही नहीं विदेश की भी दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। उदयपुर एक बार फिर ग्लोबल कलाकारों की मेहमान नवाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ग्रैंड शादी के हर एक फंक्शन पर लोगों की नजर बनीं हुई है। इस बीच शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।

ऑरलैंडो के दवा व्यापारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना, 21 और 22 नवंबर को वामसी गदिराजू से शादी करने जा रही हैं। इस ग्रैंड शादी में राजस्थान की रॉयलनेस देखने को मिलने वाली हैं। शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।

शहर के कुछ सबसे फेमस जगहों को प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बुक कर लिया गया है। मेहमान लीला पैलेस उदयपुर, जीवंत मानेक चौक, ऐतिहासिक सिटी पैलेस के जनाना महल और पिछोला झील पर बने शानदार जगमंदिर आइलैंड पैलेस में फंक्शन का लुफ्त लुठाने वाले हैं। हर किसी की नजर इस शादी पर टिकी हुईं हैं।

इस बीच शादी के कार्ड की पहली झलक हॉलीवुड एक्टर ओलिवर ट्रेवेना की इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। कार्ड को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फंक्सन कितने शानदार और ग्रैंड होने वाले हैं। नेत्रा को अपनी दोस्त बताते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी प्यारी दोस्त netra_mantena की शादी के लिए भारत जाने का समय आ गया है। वहीं उनके भाई डे मंटेना के लिखा, "जब 'मंटेना' शादी का इवेंट देख रहे हो, तो माहौल के शानदार होने की गारंटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें