Udaipur Billionaire son wedding: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज से लेकर उदयपुर की इस शादी ये मेहमान होंगे शामिल

Udaipur Billionaire son wedding: उदयपुर में अब तक की सबसे महंगी और ग्रैंड शादी होने वाली हैं। अमेरिकी अरबपति के बेटे की इस शादी में 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस और जगमंदिर में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के दिग्गज सितारे शामिल होने वाले हैं। यहां देखें पूरी गेस्ट लिस्ट...

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
जेनिफर लोपेज से लेकर उदयपुर की इस शादी ये मेहमान होंगे शामिल

American Billionaire son wedding in Udaipur: उदयपुर एक बार फिर दुनिया भर में लाइम लाइट में है। क्योंकि एक बार फिर से यह 2025 की सबसे ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक की मेज़बानी करने जा रहा है। एक अमेरिकी अरबपति परिवार ने 4 दिन चलने वाली शादी की रस्मों के लिए झीलों के शहर को चुना है। इस शादी में शाही भारतीय विरासत और सुपरस्टार्स से सजी शामें होने वाली हैं। यह इवेंट 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस सहित कई फेमस स्थानों पर होने वाला है।

इस शादी में शामिल मेहमानों की शानदार सूची ने दुनिया भर में नई गॉसिप्स पैदा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उन प्रमुख वीवीआईपी लोगों में शामिल हैं, जो इस शादी में शामिल होने भारत आ रहे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने के लिए पॉप स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी इस समारोह में परफॉर्म करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह म्यूजिकल शाम इस शादी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होगी। जगमंदिर द्वीप पर एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिसमें शानदार लाइटिंग, साउंड इंजीनियरिंग और विजुअल सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, ताकि दुनिया भर के कलाकारों को स्टेडियम में जगह मिल सके। बीबर और लोपेज के परफॉमेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवरेज मिलने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन शादी से कहीं आगे एक कॉन्सर्ट की तरह हो जाएगा।


ट्रम्प जूनियर की मौजूदगी के मद्देनज़र उदयपुर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वे शांत पिछोला झील के किनारे स्थित एक आलीशान होटल, लीला पैलेस में ठहरेंगे। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और विशेष टीमों ने पहले ही जग मंदिर, मानेक चौक और विभिन्न प्रवेश मार्गों पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लिया है।

हवाई अड्डे से मेन इवेंट स्पॉट तक एक सुरक्षा वाला प्लान तैयार किया गया है। उदयपुर पुलिस ने वीवीआईपी काफिलों के साथ शहर के नियमित आवागमन को संतुलित करने और आम लोगों के लिए परेशानी को कम करने के लिए विस्तृत यातायात प्रबंधन तैयार किया है। अमेरिका, यूरोप और कई एशियाई देशों से आने वाले मेहमानों के साथ, उदयपुर में पर्यटन को काफ़ी बढ़ावा मिल रहा है। चार्टर उड़ानें पूरे हफ़्ते भर यहां पहुंचती रहेंगी, जिससे होटल, रिसॉर्ट और हेरिटेज स्थल लगभग पूरी तरह भर जाएंगे।

स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि इसका आर्थिक प्रभाव काफ़ी महत्वपूर्ण होगा। सीधी बुकिंग के अलावा, ग्लोबल मीडिया का ध्यान दुनिया के प्रमुख विवाह स्थलों में से एक के रूप में उदयपुर की ब्रांड वैल्यू को और भी बढ़ाने की उम्मीद है। शादी के आयोजक राजस्थानी संस्कृति और शानदार गेस्ट वेलकम का पारंपरिक तरीका लोगों को देखने को मिलेगा। लोक कलाकार, पारंपरिक डांस करने वाले ग्रुप और इंडियन कुजीन मेहमानों को परोसी जाएंगी। मेवाड़ के रीति-रिवाजों से प्रेरित रस्में सिटी पैलेस के हॉल और जगमंदिर के झील पर होने वाली हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।