Mirzapur The Film: ओटीटी की सबसे पॉपुलर और हाई-डिमांड सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ अब तक लोगों को ओटीटी पर एंटरटेन कर रही थी। लेकिन अब ये बड़े पर्दे पर धमाल माचाने के लिए तैयार है। ‘मिर्ज़ापुर द फिल्म’ को लेकर फैंस का लगातार एक्साइटमेंट बढ़ रहा है। इस बीच एक्टर अली फजल ने अपने सोशल मीडिया पर सेट से एक बेहद दिलचस्प बिहाइंड-द-सीन शेयर कर तहलका मचा दिया है। इस झलक ने न सिर्फ फैंस के दिलों में हलचल मचा दी, बल्कि फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के साथ कुछ फोटोज को शेयर किया हैं, जो ‘मिर्जापुर द फिल्म’ के सेट पर ली गई है। तस्वीरों में शो की ओरिजिनल स्टारकास्ट - अली फज़ल (गुड्डू), पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), दिव्येंदु (मुन्ना), अभिषेक बनर्जी (कंपाउंडर), शाजी चौधरी (मक़बूल) - के साथ नई एंट्री वाले जितेंद्र कुमार (बबलू) भी दिख रहे हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा-फ़्रॉम द एम टीम - 7 इधर, 120 उधर हैं। सिनेमाघरों में 120 बहादुर रिलीज हो चुकी है। देखिएगा। और हम? हमारा ज़रा वेट कीजिएगा। हम आपकी तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। कमिंग सून इन सिनेमाघर।” इस नोट के ज़रिए उन्होंने दर्शकों को फरहान अख्तर की 120 बहादुर देखने की रिक्वेस्ट की है। वहीं मिर्ज़ापुर द मूवी भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इसका भी अपडेट दे दिया है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि एक अहम सीन के लिए ओरिजिनल कलाकारों का फिर से एक साथ आना मजेदार था। सेट का माहौल बदल गया था। अली फजल चाहते थे कि फैंस भी उस पल की एक झलक देखें। इसलिए उन्होंने यह तस्वीर अपने चाहने वालों के लिए शेयर की है। पूरी टीम बहुत मेहनत के साथ काम कर रही है और फिल्म मिर्ज़ापुर की दुनिया का एक अलग लेवल पर लेकर जा रही है। लीड स्टार्स के साथ जितेंद्र कुमार की एंट्री ने फिल्म में और मजा एड कर दिया है।
'मिर्जापुर द फिल्म' में फैंस के सभी पसंदीदा किरदार एक साथ दिखने वाले हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु रे साथ अभिषेक बनर्जी का कमबैक है। वह कंपाउंडर का अपना किरदार करते दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में सोनल चौहान भी है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र कुमार बबूल पंडित के रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से ये रिवील नहीं किया गया है। लेकिन वो टीम में शामिल हो चुके हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।