Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने भेजे क्यूट गिफ्ट, परी के बेबी नीर ने मिमी मासी और मालती दीदी को कहा थैंक्यू

Priyanka Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर को अपने बेटे का वेलकम किया है। अब जब प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई तो उन्होंने अपने भांजे को क्यूट गिफ्ट भेजे। जिसकी तस्वीरें परी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
परी के बेबी नीर ने पीसी मासी और मालती दीदी को कहा थैंक्यू

Priyanka Chopra-Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में परि ने कुछ बेबी नीर के कुछ गिफ्ट की फोटोज को शेयर किया है। खास बात ये है कि इन गिफ्ट्स को परी की बड़ी बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भेजा है।

एक्साइटेड प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर परिणीति और राघव की अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर की थी। कपल को बधाई देते हुए लिखा था, "बधाई हो।" उन्होंने अपने चाचा-चाची, रीना और पवन चोपड़ा को भी टैग किया और पूरे परिवार को अपना प्यार भेजा था।

अब बेटे के नाम के खुलासे के बाद प्रियंका ने अपने भांजे को कुछ तोहफे भेजे हैं, जिसकी तस्वीर परी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। परिणीति चोपड़ा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बेबी नीर ऑलरेडी लाइम लाइट में हैं। थैंक्यू मिमी मासी, निक मासा और मालती दीदी।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)


फैंस एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक महीने पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था कि हमारा नन्हा मेहमान आ चुका है और पुरानी जिंदगी अब बस एक धुंधला सपना बन गई है। प्यार और आभार, परिणीति और राघव।

बता दें कि इसी साल अगस्त में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने माता-पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।