देश के अलग-अलग राज्यों में हाल ही में बड़ी संख्या में राशन कार्डधारकों के नाम सूची से काट दिए गए हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरकार के मुताबिक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत योग्य लाभार्थियों को ही मुफ्त राशन देने की योजना प्रभावी है और अपात्र या फर्जी लाभार्थियों का नाम हटाना जरूरी था। इस सफाई अभियान के बाद कई लोगों को डर है कि कहीं उनका नाम भी इस लिस्ट में तो नहीं आ गया है।
