Get App

Orry-Dawood Connection: ड्रग सिंडिकेट केस में ओरी को ANC का समन, डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे से इंफ्लुएंसर का कनेक्शन

Orry-Dawood Connection: मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ओरहान अवत्रामणि ऊर्फ ओरी को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। कुल 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आने के बाद तलब किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 2:46 PM
Orry-Dawood Connection: ड्रग सिंडिकेट केस में ओरी को ANC का समन, डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे से इंफ्लुएंसर का कनेक्शन
Orry-Dawood Connection: कुल 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले में मुख्य आरोपी ने ओरी का जिक्र किया है

Orry-Dawood Connection: मशहूर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि ऊर्फ ओरी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े एक कथित ड्रग सिंडिकेट की जांच को लेकर मुश्किल में हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। कुल 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर उनका नाम सामने आने के बाद ANC ने ओरी को तलब किया गया है।

उन्हें 20 नवंबर को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। ओरी ने मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए 25 नवंबर तक का समय मांगा है। पुलिस के अनुसार, शेख ने दावा किया है कि कुछ फिल्मी, फैशन हस्तियां, एक राजनीतिक नेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार उसके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में शामिल हुए थे। शेख द्वारा लिए गए नामों में ओरी का नाम भी शामिल था। इसलिए उन्हें गुरुवार को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।

20 नवंबर को पेश नहीं हुए ओरी

अधिकारी ने बताया कि ओरी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील को भेजा था, जिन्होंने 25 नवंबर तक का समय मांगा है। अपनी आलीशान जीवनशैली के कारण 'लैविश' के नाम से मशहूर शेख को पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट किया गया था। वह गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी सहयोगी माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें