वोटर लिस्ट के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) काम में तेजी लाने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए पीलीभीत प्रशासन ने बूथ स्तर के अधिकारियों यानी BLO के लिए एक फैमली सफारी और लंच ट्रीट सहित कई प्रोत्साहनों की घोषणा की है। जो भी BJO अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में डिजिटल फॉर्म भरेंगे, उन्हें ये इंसेंटिव मिलेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चल रहा है।
