Get App

जंगल सफारी, फैमली लंच, मूवी टिकट! जो BLO भरेगा ज्यादा से ज्यादा SIR फॉर्म उसे मिलेगा ये सब, पीलीभीत प्रशासन की अनूठी पहल

पीलीभीत के उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी की ओर से जारी एक सूचना के अनुसार, हर एक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) जो SIR के दौरान डिजिटलीकरण का अधिकतम स्तर हासिल करेंगे, उन्हें ये प्रक्रिया खत्म होने के बाद इनाम दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:54 PM
जंगल सफारी, फैमली लंच, मूवी टिकट! जो BLO भरेगा ज्यादा से ज्यादा SIR फॉर्म उसे मिलेगा ये सब, पीलीभीत प्रशासन की अनूठी पहल
जो BLO भरेगा ज्यादा से ज्यादा SIR फॉर्म उसे मिलेगा ये सब (FILE PHOTO)

वोटर लिस्ट के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) काम में तेजी लाने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए पीलीभीत प्रशासन ने बूथ स्तर के अधिकारियों यानी BLO के लिए एक फैमली सफारी और लंच ट्रीट सहित कई प्रोत्साहनों की घोषणा की है। जो भी BJO अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में डिजिटल फॉर्म भरेंगे, उन्हें ये इंसेंटिव मिलेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चल रहा है।

पीलीभीत के उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी की ओर से जारी एक सूचना के अनुसार, हर एक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) जो SIR के दौरान डिजिटलीकरण का अधिकतम स्तर हासिल करेंगे, उन्हें ये प्रक्रिया खत्म होने के बाद इनाम दिया जाएगा।

पीलीभीत में सबसे अच्छा काम करने वाले BLO को सम्मान देने के लिए प्रशासन ने खास इनाम रखा है- उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ परिवार के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, चूका बीच पर फैमिली लंच और मूवी टिकट दिए जाएंगे।

ADM द्विवेदी ने बताया कि इस पहल का मकसद BLO को तेजी और सही तरीके से वोटर लिस्ट का संशोधन पूरा करने के लिए प्रेरित करना है। जिला पीलीभीत के चार विधानसभा क्षेत्रों में इस काम के लिए 1,522 BLO, 172 सुपरवाइजर और 52 जिला स्तर के अधिकारी, BDO और नगर पालिका के अधिकारी अपनी टीम के साथ फॉर्म जुटाने और डिजिटाइजेशन की निगरानी कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें