कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह पद पर बने रहेंगे और आगामी राज्य बजट भी पेश करेंगे। सिद्धरमैया का यह बयान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच आया है। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार गुट नेतृत्व परिवर्तन के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बना रहा है।
