Fatima Bosch controversy: मैक्सिको की फातिमा बॉश ने आज 74वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। गहरे लाल रंग की चमचमाती ड्रेस पहनी फातिमा को जब विनर का ताज पहनाया गया तब वो फू-फूटकर रोने लगीं। बता दें कि उन्होंने इस ताज को हासिल करने के लिए 120 देशों की ब्यूटी क्वीन को पीछे छोड़ दिया।
