Get App

Miss Universe 2025: बहस, कंटेस्टेंट्स का वॉक आउट, जजों का इस्तीफा...विवादों से भरा रहा इस साल का कॉन्टेस्ट

मिस यूनिवर्स फाइनल से पहले, एक प्री-पेजेंट इवेंट के दौरान मिस यूनिवर्स मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस यूनिवर्स थाईलैंड डायरेक्टर, नवात इत्सराग्रिसिल के बीच बहस हो गई। मिस यूनिवर्स 2025 के विनर की घोषणा से कुछ दिन पहले दो जज अचानक कॉम्पिटिशन से हट गए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:00 PM
Miss Universe 2025: बहस, कंटेस्टेंट्स का वॉक आउट, जजों का इस्तीफा...विवादों से भरा रहा इस साल का कॉन्टेस्ट
Miss Universe 2025 का क्राउन मेक्सिको की फातिमा बॉश के सिर सजा है।

मेक्सिको की फातिमा बॉश 74वीं मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 नवंबर, 2025 को थाईलैंड में हुई सेरेमनी में उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 चुना गया। इस साल का कॉन्टेस्ट भारत के लिए खुशी का पल नहीं लाया। भारत की उम्मीद राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं। अगले साल का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कैरिबियाई आयलैंड 'प्यूर्टो रिको' में होगा। इस बार की मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता ग्लैमर के साथ-साथ विवादों से भी भरी रही। बहस, माफी, जजों का इस्तीफा जैसे हाईवोल्टेज ड्रामे से कॉन्टेस्ट काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा।

मिस यूनिवर्स फाइनल से पहले, एक प्री-पेजेंट इवेंट के दौरान मिस यूनिवर्स मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस यूनिवर्स थाईलैंड डायरेक्टर, नवात इत्सराग्रिसिल के बीच बहस हो गई। यह झगड़ा बॉश द्वारा होस्ट कंट्री थाईलैंड के लिए प्रमोशनल कंटेंट पोस्ट करने से साफ इनकार करने को लेकर था। पहले तो बॉश ने खुद को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ने के बाद वह वेन्यू से चली गईं।

डेनमार्क की विक्टोरिया थीलविग समेत दूसरे कंटेस्टेंट भी उनके पीछे वॉक आउट कर गए। यह सब देख इत्सराग्रिसिल ने बॉश का सपोर्ट करने वालों को डिसक्वालिफाई करने की धमकी दे डाली। इस घटना की ग्लोबल लेवल पर आलोचना हुई। इत्सराग्रिसिल को लोगों ने बुरा-भला कहा और यह सब बॉश के फेवर में चला गया क्योंकि वह इस झगड़े के बाद फैंस की पसंदीदा बन गईं।

इत्सराग्रिसिल को मांगनी पड़ी माफी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें