मेक्सिको की फातिमा बॉश 74वीं मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 नवंबर, 2025 को थाईलैंड में हुई सेरेमनी में उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 चुना गया। इस साल का कॉन्टेस्ट भारत के लिए खुशी का पल नहीं लाया। भारत की उम्मीद राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं। अगले साल का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कैरिबियाई आयलैंड 'प्यूर्टो रिको' में होगा। इस बार की मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता ग्लैमर के साथ-साथ विवादों से भी भरी रही। बहस, माफी, जजों का इस्तीफा जैसे हाईवोल्टेज ड्रामे से कॉन्टेस्ट काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा।
