Ludhiana Encounter: पंजाब के लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े टेरर मॉड्यूल के दो संदिग्ध आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह गोलीबारी दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुआ। लुधियाना कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस एक इनपुट मिला था कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो आतंकवादी इस इलाके में हैं।
