Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की कस्टडी में भेजा गया, NIA ने कहा- 'आतंकवादी सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर'

Anmol Bishnoi Arrest: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को 11 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किए गए अनमोल को हिरासत में लेने के लिए शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
Anmol Bishnoi Arrest: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को NIA ने दिल्ली की अदालत में पेश किया

Anmol Bishnoi Arrest: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार (19 नवंबर) को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने बिश्नोई को 11 दिन के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है। अमेरिका से भारत आने के कुछ ही घंटों बाद NIA ने वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया। अनमोल को मंगलवार शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल को विशेष जज प्रशांत शर्मा के समक्ष पेश करने के बाद उसे 15 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। लेकिन कोर्ट ने NIA को 11 दिन की कस्टडी दे दी। दिल्ली में उसे कस्टडी में लेने के बाद NIA ने एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि वह पिछले कुछ सालों में आतंकी घटनाओं में कैसे शामिल था। उसने US से उन्हें अंजाम दिया।

 'आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर' 


अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राहुल त्यागी ने कहा कि आरोपी को NIA कस्टडी पूरी होने के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। NIA के वकील त्यागी ने कहा, "वह (अनमोल) आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य है। उसके पास कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है।"

उन्होंने कहा कि एनआईए ने इस सिंडिकेट के काम करने के तौर-तरीके, फंड के स्रोत, अन्य लोगों की संलिप्तता और सिंडिकेट की गतिविधियों का पता लगाने के आधार पर अनमोल को कस्टडी में भेजने का अनुरोध किया था। लोक अभियोजक ने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भारत से कैसे भागा।"

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का है आरोपी

अदालत परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई अन्य अपराधों में वांछित अनमोल को मंगलवार को अमेरिका से भारत लाया गया।

उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। साल 2022 से फरार अनमोल अमेरिका में रह रहा था। वह जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है। उस पर राजस्थान में करीब 22 केस चल रहे हैं।

NIA ने एक बयान में कहा, "अनमोल के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में चार्जशीट दाखिल किया था। उस वक्त मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि उसने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में घोषित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी।"

NIA ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत पहुंचते ही बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। NIA के एक बयान में कहा गया है कि अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए अमेरिका से आतंकी सिंडिकेट चलाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा। इसके लिए उसने जमीनी स्तर पर अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Prelims Result 2025: कब जारी होगा क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट? डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NIA की जांच से पता चला कि अनमोल ने विश्नोई गैंग के शूटर और बदमाशों को हर तरफ से सहायता प्रदान की थी। बयान में कहा गया है, "वह अन्य गैंगस्टरों की मदद से विदेशी धरती से भारत में जबरन वसूली में भी शामिल था। एनआईए आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के बीच गठजोड़ को ध्वस्त करने के अपने प्रयासों के तहत इस मामले की जांच कर रही है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।