Zubeen Garg Death Case: मर्डर या हादसा! सिंगर जुबीन गर्ग की कैसे हुई मौत? 3,500 पेज की चार्जशीट दाखिल, इन 4 लोगों पर लगाया गया हत्या का आरोप
Zubeen Garg Murder Case: अधिकारियों ने बताया कि 3,500 से अधिक पन्नों के चार्जशीट को सबूतों के साथ चार बक्सों में भरकर अदालत में लाया गया। जानकारी के अनुसार, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी। असम के सीएम सिंगर की मौत को हत्या बता चुके हैं
Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत मामले में असम CID ने कोर्ट में 3,500 पेज की चार्जशीट फाइल की है
ZubeenGargDeathCase: मशहूर दिवंगत सिंगरजुबीनगर्ग की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में शुक्रवार (12 दिसंबर) को असम के गुवाहाटी स्थित चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। अधिकारियों ने बताया कि 3,500 से अधिक पन्नों के चार्जशीट को सबूतों के साथ चार बक्सों में भरकर अदालत में लाया गया। 9 सदस्यीयSIT छह गाड़ियों के काफिले में पहुंची। जानकारी के अनुसार, जुबीनगर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी।
असम सरकार ने गायक की मौत की जांच के लिए स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP)एम पी गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। गुप्ता ने इससे पहले बताया था कि इस मामले में अब तक सात गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ भी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हाल ही में असम विधानसभा में दावा किया था कि गर्ग की मौत स्पष्ट रूप से हत्या थी।
गर्ग की मौत के बाद पूरे असम में जिंदगी थम सी गई थी। सिंगापुर में रहने वाले असमीNRI की तरफ से ऑर्गनाइज की गई एक यॉट पार्टी के बाद गर्ग अपने दोस्तों और साथियों के साथ समुद्र में तैर रहे थे। 52 साल के गर्गनॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में कल्चरलएंबेसडर के तौर पर शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे।
चार्जशीट में 4 लोगों पर हत्या का आरोप
चार्जशीट में चार लोगों पर सिंगर की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। वकीलों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतपर्व महंत हैं। श्यामकानु महंत सिंगापुर में आयोजित किए गए उत्तर पूर्व भारत महोत्सव का मुख्य आयोजक था। इस कार्यक्रम में गर्ग ने भाग लिया था।
वकीलों ने बताया कि गर्ग के चचेरे भाई और असम पुलिस के निलंबित अधिकारी संदीपन गर्ग पर शुक्रवार सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल किए गए 3,500 से अधिक पज के चार्जसीट में गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।
मर्डर या हादसा?
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कई बार दावा किया कि यह मर्डर का मामला है। 25 नवंबर को सीएम ने सीधे-सीधे कहा कि गर्ग को एक आदमी ने मारा था। जबकि दूसरों ने जुर्म करने में मदद की थी। सीएम ने विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान सदन में कहा, "यह एक सीधा-सादा मर्डर केस था। चार्जशीटसबको चौंका देगी।"
हालांकि, कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां इस केस की CBI जांच की मांग कर रही हैं। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने हाल ही में कहा कि सेंट्रल एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए, क्योंकि नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल को मिनिस्ट्री ने सपोर्ट किया था। उनके फैंस ने उनके परिवार और फैंस के लिए इंसाफ की मांग करते हुए ऑनलाइन और सड़कों पर कैंपेन चलाया।
देखें, टाइमलाइन
• 19 सितंबर 2025:सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में तैरते समय जुबीनगर्ग की मौत हो गई।
• 21 सितंबर: उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा। इस दौरान लाखों फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
• 23 सितंबर: फैंस की मांग पर अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले दूसरा पोस्टमॉर्टम किया गया।
• 25 सितंबर: असम सरकार ने स्पेशलDG और CID की अगुवाई में 9 सदस्यों की SIT बनाई।
• 2 अक्टूबर: जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजरश्यामकानुमहंता को भारत लौटने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर मर्डर का चार्ज भी जोड़ा गया।
• 3 अक्टूबर:जुबीन के बैंडमेट्स, म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी और फीमेलसिंगरअमृतप्रभामहंता को गिरफ्तार कर लिया गया।
• 8 अक्टूबर:ज़ुबीन के चचेरे भाई और पुलिस अधिकारी संदीपन को SIT ने गिरफ्तार किया।
• 10 अक्टूबर: जुबीन के दो PSO को उनके बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता चलने के बाद गिरफ्तार किया गया।
• 17 अक्टूबर:सिंगापुर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के आधार पर घटना में किसी गड़बड़ी का शक नहीं है।
• 25 नवंबर: असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन की मौत एक 'सीधी-सादी हत्या' का मामला था।