अनमोल बिश्नोई को 1 साल तक कस्टडी में नहीं ले सकेगी पुलिस और एजेंसी, MHA ने लगाया BNSS 303 वाला 'लॉक'

NIA के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर राहुल त्यागी ने पुष्टि की कि अनमोल के मामलों की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हमने अदालत से अनुरोध किया था कि उसे ट्रायल के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, क्योंकि वह फरार था। आदेश जारी हो गया, उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया और उसी अनुसार रिमांड पर भेज दिया गया

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
अनमोल बिश्नोई को 1 साल तक कस्टडी में नहीं ले सकेगी पुलिस और एजेंसी

एक बड़े सुरक्षा अभियान के तहत, गृह मंत्रालय (MHA) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें किसी भी राज्य पुलिस या एजेंसी को भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 303 के तहत अगले एक साल के लिए कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की पुलिस हिरासत (फर्लो) मांगने से प्रतिबंधित किया गया है। अब सभी पूछताछ दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल के भीतर ही होगी। अधिकारियों ने इस आदेश के लिए "सुरक्षा कारणों" का हवाला दिया है। अनमोल के भाई लॉरेंस बिश्नोई पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।

यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अनमोल एशिया की सबसे सुरक्षित जेल में ही रहे और बिना किसी खतरे और आए-जाए बिना कई मुकदमों का सामना कर सके। उसे हाल ही में अमेरिका से हाल ही में प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया।

NIA के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर राहुल त्यागी ने पुष्टि की कि अनमोल के मामलों की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हमने अदालत से अनुरोध किया था कि उसे ट्रायल के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, क्योंकि वह फरार था। आदेश जारी हो गया, उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया और उसी अनुसार रिमांड पर भेज दिया गया।”


गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश में साफ कहा गया है कि उसे अगले एक साल के लिए दिल्ली की जेलों में रखा जाएगा। यह हाई प्रोफाइल मामलों में तेज न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ भागने या किसी रुकावट की आशंका को रोकने के लिए किया गया है।

2022 से फरार चल रहा अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रह रहा था और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। उसे नवंबर 2024 में अमेरिका में हिरासत में लिया गया और 18 नवंबर को भारत भेज दिया गया। उसी दिन उसे पटियाला हाउस कोर्ट में स्पेशल जज के सामने पेश किया गया। इसके साथ ही वह लॉरेंस की ओर से चलाए जा रहे बड़े टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क में गिरफ्तार किए गए 19वें आरोपी बन गया।

अनमोल की भारत वापसी इस नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है, जो कई राज्यों में सुपारी किलिंग और वसूली के जरिए दहशत फैलाता रहा है।

दहशत का आपराधिक रिकॉर्ड: हाई-प्रोफाइल हत्याएं और हमले

अनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल अपराधों की वजह से कई राज्यों की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लिस्ट में शामिल रहा है।

कुछ बड़े मामले:

बाबा सिद्दीकी की हत्या: अक्टूबर 2024 में मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी।

सलमान खान के घर फायरिंग: अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई गोलीबारी का मास्टरमाइंड।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या: मई 2022 में पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल।

विस्तृत नेटवर्क: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में चल रहे फिरौती रैकेट, टारगेट किलिंग और आतंकी फंडिंग से जुड़ा हुआ।

अनमोल की गिरफ्तारी इस विशाल गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क में 19वीं गिरफ्तारी है। तिहाड़ जेल में उससे होने वाली पूछताछ से उम्मीद है कि बिश्नोई गिरोह के कई और राज खुलेंगे।

Goa Club Fire: अगले हफ्ते तक भारत वापस लाए जा सकते हैं दोनों लूथरा भाई, फुकेत में रेस्टोरेंट के बाहर हिरासत में लिए गए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।