Get App

इजरायल के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बाद FTA के लिए बातचीत शुरू करेगा भारत, पीयूष गोयल ने दी जानकारी

कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्ष जरूरत पड़ने पर संवेदनशील सेक्टर्स को ट्रेड समझौते के दायरे से बाहर रखने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब दोस्त मिलकर बिजनेस करते हैं तो वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:06 PM
इजरायल के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बाद FTA के लिए बातचीत शुरू करेगा भारत, पीयूष गोयल ने दी जानकारी
गोयल इजरायल की यात्रा के दौरान एक 60 सदस्यीय इंडियन बिजनेस डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं।

भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीआईटी) के बाद इजरायल के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करेगा। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 20 नवंबर को तेल अवीव में यह बताया। दोनों देशों ने आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए लंबे समय से बंद पड़ी बातचीत फिर से शुरू कर दी है। दोनों कई क्षेत्रों में पार्टनरशिप बढ़ाना चाहते हैं।

बीआईटी और प्रस्तावित एफटीए से मार्केट एक्सेस का विस्तार होगा

Piyush Goyal ने एफटीए के लिए बातचीत के रोडमैप पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि बीआईटी और प्रस्तावित एफटीए से मार्केट एक्सेस का विस्तार होगा, कैपिटल और इनवेस्टमेंट का फ्लो बढ़ेगा और गुड्स और सर्विसेज के ट्रेड में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों एग्रीमेट्स का मकसद व्यापार के रास्ते की बाधाओं को हटाना और इकोनॉमिक एंगेजमेंट को लेकर तस्वीर साफ करना है।

दोनों देश संवेदनशील सेक्टर्स को एग्रीमेंट के दायरे से बाहर रखेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें