टीसीएस अपने एआई डेटा सेंटर बिजनेस हायपरवॉल्ट में टीपीजी के साथ मिलकर 2 अरब डॉलर (18,000 करोड़ रुपये) इनवेस्ट करेगी। टीसीएस ने 20 नवंबर को यह ऐलान किया। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जबकि टीपीजी दुनिया की दिग्गज अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट फर्म है। यह निवेश अगले कुछ सालों में कई किस्तों में होगा।
निवेश के लिए इक्विटी और कर्ज दोनों का इस्तेमाल
TCS ने टीपीजी से 1 अरब डॉलर (8,820 करोड़ रुपये) का इक्विटी इनवेस्टमेंट सेक्योर किया है। हायपरवॉल्ट में टीसीएस और टीपीजी इक्विटी और डेट दोनों तरह से निवेश करेंगी। टीसीएस और टीपीजी के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, हायपरवॉल्ट में 18,000 करोड़ रुपये तक के निवेश में TPG 8,820 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बाकी का निवेश टीसीएस करेगी। आखिर में हायपरवॉल्ट में दोनों की हिस्सेदारी क्रमश: 27.5 फीसदी और 49 फीसदी होगी।
लंबी अवधि में शेयरहोल्डर्स को मिलेगी अच्छी वैल्यू
टीसीएस का मानना है कि टीपीजी एक स्ट्रेटेजी इनवेस्टमेंट पार्टनर होगी। इस पार्टनरशिप से उसके शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न मिलेगा। इससे डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्ग अवधि में अच्छी वैल्यू क्रिएट होगी। कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, "इस इनवेस्टमेंट से HyperVault के GW-scale AI-ready इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। यह एआई-रेडी डेटा सेंटर्स बनाने के टीसीएस के प्लान का हिस्सा है। अगले कुछ सालों में इन सेंटर्स की कपैसिटी एक GW से ज्यादा होगी।"
टीसीएस कस्टमर्स को पूरा एआई सॉल्यूशंस डिलीवर करेगी
टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, "इंडिया में बड़े लार्ज जीडब्लू-स्केल एआई डेटा सेंटर्स बनाने के हमारे सफर में टीपीजी के शामिल होने से हम बहुत खुश हैं। इससे हम AI की तेजी से बढ़ती मांग पूरी कर सकेंगे। इससे हायपरस्कैलर्स और एआई कंपनियों के साथ हमारी पार्टनरशिप को मजबूती मिलेगी। इस कपैबिलिटी के साथ टीसीएस अपने पार्टनर्स और कस्टमर्स को पूरा एआई सॉल्यूशंस डिलीवर करने की स्थिति में आ जाएगी।"
टीपीजी ने टाटा ग्रुप से पार्टनरशिप के लिए जताया शुक्रिया
टीपीजी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और टीपीजी राइज क्लाइमेट के मैनेजिंग पार्टनर जिम कॉल्टर ने कहा, "हम टीसीएस के साथ इस पार्टनरशिप से खुश हैं। टाटा ग्रुप के साथ अपनी पुरानी पार्टनरशिप के लिए हम आभारी हैं। इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को लेकर हम दोनों की प्रतिबद्धता और विजन एक जैसा है।" उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग एसेट क्लासेज में टीपीजी की एक्सपर्टाइज के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित हैं।