BoAt IPO: ईयरफोन, हेडफोन और वायरलेस स्पीकर बनाने वाली कंपनी बोट (BoAt) अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से पहले ही विवादों में आ गई है। कंपनी के ऑडिटर्स ने कई वित्तीय अनियमितताओं और कानूनी नियमों के पालन में खामियों की ओर इशारा किया है। साथ ही इसकी कई सब्सिडियरी कंपनियों में ऑपरेशन चूक भी पाया गया है। ये जानकारी कंपनी के आईपीओ के लिए दाखिल नए आवेदन (DRHP) से सामने आई है।
