TCS acquisition: टाटा ग्रुप की TCS खरीदेगी अमेरिकी AI कंपनी, ₹6292 करोड़ में होगी डील; जानिए पूरी डिटेल
TCS acquisition: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईठी कंपनी TCS अमेरिकी AI कंपनी Coastal Cloud को ₹6,292 करोड़ में खरीदेगी। यह ऑल कैश डील TCS को ग्लोबल Salesforce कंसल्टिंग में टॉप 5 में पहुंचाने और AI सर्विसेज को तेज करने की रणनीति का हिस्सा है। जानिए इस डील की पूरी डिटेल।
TCS के शेयर बुधवार को 0.73% की गिरावट के साथ 3,185 रुपये पर बंद हुए।
TCS acquisition: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 10 दिसंबर को ऐलान किया कि वह AI सर्विसेज और एडवाइजरी फर्म Coastal Cloud को खरीदने वाली है। यह डील $700 मिलियन (करीब ₹6,292 करोड़) की ऑल कैश डील होगी और इसके 31 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Coastal Cloud का एंटरप्राइज वैल्यू अपफ्रंट और डिफर्ड पेमेंट्स को मिलाकर $700 मिलियन तक है। हालांकि इसमें नेट डेट और वर्किंग कैपिटल से जुड़े सामान्य पोस्ट क्लोजिंग एडजस्टमेंट शामिल नहीं हैं। TCS ने बताया कि यह अधिग्रहण अमेरिका में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी ListEngage MidCo LLC के जरिए किया जाएगा।
Salesforce इकोसिस्टम में मजबूत मौजूदगी
Coastal Cloud Holdings एक Salesforce Summit Partner है और Salesforce Ventures की पोर्टफोलियो कंपनी भी है। यह फर्म Salesforce के कई क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर कंसल्टिंग, इंप्लीमेंटेशन और मैनेज्ड सर्विसेज देती है। इनमें Service Cloud, Sales Cloud, Marketing Cloud, Revenue और CPQ Cloud, Commerce Cloud जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
डेटा और AI में गहरी महारत
Coastal Cloud के पास डेटा और AI से जुड़ी मजबूत क्षमताएं भी हैं। Coastal Cloud Agentforce, Salesforce Data Cloud, Snowflake, Mulesoft और Tableau जैसे प्लेटफॉर्म्स का इंप्लीमेंटेशन और इंटीग्रेशन करती है। इससे एंटरप्राइज ग्राहकों को एंड टू एंड सॉल्यूशंस मिलते हैं।
Coastal Cloud की फाइनेंशियल प्रोफाइल
Coastal Cloud का कंसोलिडेटेड टर्नओवर दिसंबर 2024 में खत्म हुए वित्त वर्ष में $132 मिलियन रहा था। वहीं सितंबर 2025 तक के पिछले 12 महीनों (LTM) में यह बढ़कर $141 मिलियन हो गया। कंपनी में करीब 400 Salesforce स्किल्ड प्रोफेशनल्स काम करते हैं।
तीन महीने में दूसरा अधिग्रहण
यह TCS का तीन महीने से भी कम समय में दूसरा अधिग्रहण होगा। इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने अमेरिका की ListEngage MidCo और उसकी सब्सिडियरी ListEngage LLC को $72.8 मिलियन में खरीदने का ऐलान किया था। ListEngage, Salesforce प्लेटफॉर्म्स जैसे Marketing Cloud, Data Cloud और Agentforce के जरिए डिजिटल मार्केटिंग और AI एडवाइजरी सर्विसेज देती है।
Coastal Cloud क्यों खरीद रही TCS
दिसंबर 2012 में स्थापित और फ्लोरिडा में मुख्यालय वाली Coastal Cloud, सबसे बड़ी pure play Salesforce पार्टनर्स में से एक मानी जाती है। कंपनी के पास मजबूत एडवाइजरी क्षमताएं, मल्टी क्लाउड ऑफरिंग्स और AI व Agentforce से जुड़ी गहरी समझ है। Salesforce के साथ इसकी साझेदारी भी मजबूत है और यह Salesforce Partner Advisory Boards का हिस्सा रह चुकी है।
मिड मार्केट और लोकल वर्कफोर्स पर फोकस
Coastal Cloud के पास 400 से ज्यादा ग्राहक हैं और इसकी मिड मार्केट सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। इससे TCS को इस सेगमेंट में तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी। साथ ही H 1B वीजा से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच अमेरिका में लोकल टैलेंट बेस को मजबूत करने का रास्ता भी खुलेगा। TCS का कहना है कि ListEngage और Coastal Cloud के अधिग्रहण के बाद वह दुनिया की टॉप 5 Salesforce एडवाइजरी और कंसल्टिंग कंपनियों में शामिल हो जाएगी।
TCS के सीनियर लीडर्स ने क्या कहा
TCS की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Aarthi Subramanian ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी की ग्लोबल Salesforce क्षमताओं को मजबूत करेगा और AI आधारित ट्रांसफॉर्मेशन को तेजी देगा। उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी AI आधारित टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
Coastal Cloud की प्रतिक्रिया
Coastal Cloud के CEO Eric Berridge ने कहा कि TCS के साथ जुड़ना कंपनी के लिए एक नया और अहम अध्याय है। उन्होंने कहा कि Salesforce और मल्टी क्लाउड में Coastal Cloud की महारत, TCS की ग्लोबल पहुंच और एडवांस AI क्षमताओं के साथ मिलकर ग्राहकों को ज्यादा व्यापक और तेज ट्रांसफॉर्मेशन सपोर्ट देगी।
आगे भी जारी रहेगा अधिग्रहण का सिलसिला
TCS ने साफ किया है कि वह Coastal Cloud डील के बाद आगे भी मर्जर एंड एक्विजिशन के मौके तलाशेगी। कंपनी की नजर खासतौर पर AI, क्लाउड, साइबरसिक्योरिटी, डिजिटल इंजीनियरिंग और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस पर है। अक्टूबर में Q2 अर्निंग्स कॉल के दौरान TCS मैनेजमेंट ने बताया था कि कंपनी AI सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए रणनीतिक अधिग्रहण और 1 GW डेटा सेंटर कैपेसिटी विकसित करने पर काम कर रही है।
TCS के शेयरों का हाल
TCS के शेयर बुधवार को 0.73% की गिरावट के साथ 3,185 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 5.28% बढ़ा है। हालांकि, टाटा ग्रुप का यह स्टॉक बीते 6 महीने में 8.03% और 1 साल में 28.15% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 11.54 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।