अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में बाकी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की

इस हफ्ते की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में अपनी 13 फीसदी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल की एक इकाई को बेची थी। अब वह बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी भी बेचने जा रहा है। इस डील के लिए प्रति शेयर 275 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप स्ट्रेटेजी के तहत एफएमसीजी बिजनेस से बाहर निकल रहा है।

अदाणी ग्रुप एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (पहले नाम अदाणी विल्मर) में अपनी बाकी हिस्सेदारी भी बेचने जा रहा है। इसके लिए ग्रुप ने करीब 2,500 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील लॉन्च की है। यह डील होने के साथ ही एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में अदाणी ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी खत्म हो जाएगा। इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहा अदाणी ग्रुप

एक सूत्र ने कहा, "अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने AWL Agri में अपनी बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक डील लॉन्च की है। यह कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है।" एक दूसरे व्यक्ति ने भी इस डील को कनफर्म किया। उन्होंने बताया कि इस डील के लिए प्रति शेयर 275 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। यह AWL Agri के शेयरों के क्लोजिंग प्राइस से 0.6 फीसदी कम है।


जेफरीज इस डील में कर रहा है मदद 

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक तीसरे व्यक्ति ने बताया कि इस प्रस्तावित ब्लॉक डील में इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज मदद कर रहा है। तीन सूत्रों ने अपने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में पूछने पर अदाणी ग्रुप ने कुछ बताने से इनकार कर दिया। जेफरीज तुरंत प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं था।

यह भी पढ़ें: Adani Enterprises के शेयरों का जश्न, इस तरीके से जीती JP Associates की बाजी

हफ्ते की शुरुआत में ग्रुप ने 13% हिस्सेदारी बेची थी

इस हफ्ते की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में अपनी 13 फीसदी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल की एक इकाई को बेची थी। यह ऑफ-मार्केट ट्रांजेक्शन 4,646 करोड़ रुपये में हुआ था। एडब्ल्यूएल एग्री में अदाणी समूह की 20 फीसदी हिस्सेदारी थी। अदाणी ग्रुप स्ट्रेटेजी के तहत एफएमसीजी बिजनेस से बाहर निकल रहा है। वह अपने कोर इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो पर फोकस करना चाहता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।