Maithili Thakur NLA NEWS: बिहार पॉलिटिक्स में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर सुर्खियों में हैं। 25 साल की मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट जीतकर राज्य की सबसे कम उम्र की MLA बनी हैं। उनकी जीत का पूरे मिथिला इलाके में जोरदार जश्न मनाया गया। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह पहली बार विधायक बनी हैं। बल्कि इसलिए भी कि वह अपने सिंगिंग के जरिए एक जानी-मानी कल्चरल आइकॉन भी हैं। लोग उन्हें पॉपुलर लोक और भक्ति गीतों की आवाज के तौर पर पहले से ही जानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग उन मुश्किल दौर के बारे में जानते हैं जिन्होंने उन्हें सफलता पाने के लिए प्रेरित किया।
