West Bengal News: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार (30 नवंबर) को सिलीगुड़ी में 'बांग्ला बचाओ यात्रा' के दौरान CPM के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने TMC और BJP दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मुश्किलों में है। लेकिन राजनीतिक दल सिर्फ प्रचार और बयानबाजी में लगे हुए हैं। मोहम्मद सलीम ने कहा कि CPM की 'बांग्ला बचाओ यात्रा' इसलिए निकाली गई है क्योंकि बंगाल की राजनीति ऐसे हाथों में चली गई है जो राज्य को नुकसान पहुंचा रही है।
