राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। राजधानी में एक तेज रफ्तार थार ने लगातार दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी रिश्तेदार महिला गंभीर रूप से हो गई। ये घटना मंगलवार रात करीब 10:15 बजे विधानसभा के पास हुई। लाल कलर की थार को एक महिला क्रिकेटर भव्या चला रही थी। ये एक्सीडेंट ज्योतिनगर थाने से लगभग 700 मीटर दूर हुआ। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गई। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
