रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (4 दिसंबर) दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा के चलते, ITC मौर्या होटल मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों, दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। राष्ट्रपति पुतिन के शाम 6:30 बजे उतरने से पहले ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी। होटल अब कड़ी निगरानी में है, सभी कमरे बुक हैं, गैलरी में बैरिकेडिंग की गई है और एंट्री गेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कई सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे होटल में ग्रिड, एक्सेस कंट्रोल और QRT तैनात किए हैं, ताकि रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
