Get App

Putin India Visit: दिल्ली के जिस होटल के कमरे में रुकेंगे पुतिन, उसका एक रात का किराया है 8-10 लाख रुपए!

Putin India Visit: पुतिन ITC मौर्या के सबसे भव्य सुइट, चाणक्य सुइट में ठहरेंगे, जिसकी तुलना अक्सर उतने ही आलीशान चंद्रगुप्त सुइट से की जाती है। पिछले कुछ सालों में, इस सुइट ने कई विश्व नेताओं की मेजबानी की है। यह सुइट 4,600 स्क्वायर फीट में फैला है और लग्जरी और विरासत दोनों की फील देता है

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 6:22 PM
Putin India Visit: दिल्ली के जिस होटल के कमरे में रुकेंगे पुतिन, उसका एक रात का किराया है 8-10 लाख रुपए!
Putin India Visit: दिल्ली में जिस होटल के कमरे में रुकेंगे पुतिन, उसका एक रात का किराया है 8-10 लाख रुपए!

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (4 दिसंबर) दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा के चलते, ITC मौर्या होटल मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों, दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। राष्ट्रपति पुतिन के शाम 6:30 बजे उतरने से पहले ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई थी। होटल अब कड़ी निगरानी में है, सभी कमरे बुक हैं, गैलरी में बैरिकेडिंग की गई है और एंट्री गेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कई सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे होटल में ग्रिड, एक्सेस कंट्रोल और QRT तैनात किए हैं, ताकि रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

चाणक्य सुइट में ठहरेंगे पुतिन

DNA इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ITC मौर्या के सबसे भव्य सुइट, चाणक्य सुइट में ठहरेंगे, जिसकी तुलना अक्सर उतने ही आलीशान चंद्रगुप्त सुइट से की जाती है।

पिछले कुछ सालों में, इस सुइट ने कई विश्व नेताओं की मेजबानी की है। यह सुइट 4,600 स्क्वायर फीट में फैला है और लग्जरी और विरासत दोनों देता है। इस सुइट का एक रात का किराया 8-10 लाख रुपए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें