Nifty Outlook: स्टॉक मार्केट ने आखिरकार चार दिन की लगातार कमजोरी का सिलसिला तोड़ दिया। निफ्टी 50 26,000 के ऊपर क्लोज हुआ। वहीं, वीकली डेरिवेटिव एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स भी हल्की बढ़त के साथ 47 अंक चढ़कर 26,033 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी वाले निवेशक हल्का सा बढ़त बनाए रखने में सफल रहे।
