Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शुक्रवार को तब अटकलों का बाजार गर्म हो गया, जब जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने खुलकर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहते हैं। वैसे नीतीश कुमार अक्सर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, अब उनकी ही पार्टी के भीतर से उनके बेटे के राजनीतिक पदार्पण की जोरदार मांग उठने लगी है।
