Get App

Nitish Kumar: 'पार्टी चाहती है कि वह राजनीति में आएं!' क्या CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार होंगे अगले वारिस?

JDU Leader Sanjay Kumar Jha: संजय झा ने कहा कि पार्टी के साथ जुड़कर सक्रिय राजनीति में कदम कब रखना है, यह पूरी तरह 49 वर्षीय इंजीनियर निशांत कुमार पर निर्भर करता है। उनके इस बयान पर बगल में खड़े निशांत कुमार ने कोई टिप्पणी नहीं की और चुप्पी साधे हुए निकल गए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:56 AM
Nitish Kumar: 'पार्टी चाहती है कि वह राजनीति में आएं!' क्या CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार होंगे अगले वारिस?
संजय झा ने स्पष्ट कहा, 'पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक चाहते हैं कि निशांत पार्टी में शामिल हों और योगदान दें'

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शुक्रवार को तब अटकलों का बाजार गर्म हो गया, जब जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने खुलकर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहते हैं। वैसे नीतीश कुमार अक्सर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, अब उनकी ही पार्टी के भीतर से उनके बेटे के राजनीतिक पदार्पण की जोरदार मांग उठने लगी है।

JDU की डिमांड पर फैसला निशांत के हाथ

शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कुमार झा ने यह बात तब कही, जब निशांत कुमार उनके साथ मौजूद थे। झा ने स्पष्ट कहा, 'पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक चाहते हैं कि निशांत पार्टी में शामिल हों और योगदान दें।' हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि अंतिम फैसला निशांत का ही होगा। झा ने कहा कि सक्रिय राजनीति में कदम कब रखना है, यह पूरी तरह 49 वर्षीय इंजीनियर निशांत की निजी पसंद है। इस दौरान निशांत कुमार ने खुद इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की और चुप्पी साधे रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें