BLO Suicide Case: 'मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...'; वर्क प्रेशर से परेशान मुरादाबाद में BLO ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

BLO Suicide Case: यूपी के मुरादाबाद में वर्क प्रेशर से परेशान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे असिस्टेंट टीचर ने अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के असिस्टेंट टीचर सर्वेश सिंह के रूप में हुई है। सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात थे

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
BLO Suicide Case: 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दी थी

BLO Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे एक असिस्टेंट टीचर ने रविवार (30 नवंबर) को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के असिस्टेंट टीचर 46 वर्षीय सर्वेश सिंह के रूप में हुई है। सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात था। वह सात अक्टूबर को बीएलओ बनाया गया थातड़के करीब चार बजे सर्वेश की पत्नी बबली ने उसे फांसी पर लटकता पाया

उन्होंने बताया कि मौके पर मिले एक कथित 'सुसाइड नोट' में सर्वेश ने घुटन और डर महसूस करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि बीएलओ के काम के लिए दिया गया समय अपर्याप्त हैठाकुरद्वारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा, "बीएलओ सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली है और एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वह बीएलओ ड्यूटी का बोझ नहीं उठा पा रहे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

46 साल के BLO को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जीना चाहता था, लेकिन प्रेशर बहुत ज्यादा था। वीडियो में वह कहते हैं, "दीदी, मुझे माफ़ कर दो... मम्मी, प्लीज़ मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मैं इस इलेक्शन के काम में फेल हो गया। मैं एक कदम उठाने जा रहा हूं।"


उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं। किसी की कोई गलती नहीं है। मैं बहुत परेशान हूं। मैं 20 दिनों से सो नहीं पाया हूं। अगर मेरे पास टाइम होता, तो मैं यह काम पूरा कर लेता। मेरी चार छोटी बेटियां हैं। प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं आपकी दुनिया से बहुत दूर जा रहा हूं।"

सरकारी स्कूल में असिस्टेंट टीचर सर्वेश कुमार को 7 अक्टूबर को पहली बार BLO की जिम्मेदारी दी गई थी। बूथ लेवल ऑफिसर के तौर पर उन्हें घर-घर जाकर वोटर की जानकारी और डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने थे। रविवार सुबह, उनकी पत्नी बबली ने उन्हें उनके घर पर मरा हुआ पाया। एक नोट में उन्होंने लिखा कि वह BLO ड्यूटी का प्रेशर नहीं झेल पा रहे थे।

टीचर ने सुसाइड नोट में लिखा था, "मैं जीना चाहता हूं, लेकिन क्या कर सकता हूं? मैं बहुत बड़ी मुसीबत और दुख में फंसा हुआ महसूस कर रहा हूँ। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। हर तरफ से मुश्किल हालात से घिरा हुआ हूं। यह लिखते समय मुझे बहुत दर्द हो रहा है। मैंने हमेशा अपने परिवार और अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखने की कोशिश की है।"

SIR वर्क प्रेशर में परेशना होकर जान देने वाले BLO सर्वेश सिंह अपने आखिरी वीडियो में अपनी परेशानियों के बारे में कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। सर्वेश सिंह ने 3 पेज के सुसाइड नोट में भी SIR वर्क प्रेशर का जिक्र किया है। अब उनका यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

बलिया में 28 बीएलओ पर मुकदमे की मांग

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में SIR के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बैरिया तहसील क्षेत्र के 28 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी गई है। बैरिया तहसील के उपजिलाधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने रविवार की शाम पीटीआई को बताया कि शनिवार को एसआईआर की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि 28 बीएलओ ने लक्ष्य से 25 फीसदी से भी कम कार्य पूरा किया है जो इनके गंभीर लापरवाही बरतने का संकेत है।

ये भी पढ़ें- वक्फ रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, Umeed पर 6 दिसंबर तक डिटेल्स अपलोड करना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि इन 28 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए बैरिया थाने में तहरीर दी गई है। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार की शाम को बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।