Delhi AQI: 'स्मॉग कैपिटल' बनी दिल्ली, 'गंभीर' स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

Delhi AQI Today: एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण के बड़े कारणों में ट्रांसपोर्ट और पराली शामिल हैं। मंगलवार को गाड़ियों से फैले प्रदूषण का हिस्सा 18.42% दर्ज किया गया

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:47 AM
Story continues below Advertisement
मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 385 पर पहुंच गया, जो सोमवार के 304 के मुकाबले काफी अधिक है

Delhi-NCR Aqi Today: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की चादर लगातार बनी हुई है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 390 पर पहुंच गया, जो सोमवार के 304 के मुकाबले काफी अधिक है। हवा में सूक्ष्म कण PM 2.5 की उच्च सांद्रता के कारण प्रदूषण खतरनाक बना हुआ है, जिससे सुबह से रात तक कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। पिछले कुछ दिनों से शहर का प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कई इलाकों में यह 'गंभीर' स्तर को पार कर गया है।

प्रदूषण का खतरनाक स्तर

मंगलवार को 40 में से 19 एयर पॉल्युशन मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया।

  • चांदनी चौक: 470
  • नेहरू नगर: 443
  • वजीरपुर: 429
  • विवेक विहार: 437
  • आर.के. पुरम: 420
  • ओखला फेज 2: 427


प्रदूषण के प्रमुख कारण

एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण के बड़े कारणों में ट्रांसपोर्ट और पराली शामिल हैं। मंगलवार को गाड़ियों से फैले प्रदूषण का हिस्सा 18.42% दर्ज किया गया। प्रदूषण के अन्य सोर्स (जैसे आतिशबाजी, डीजल जनरेटर) का हिस्सा 16.31% रहा। शादियों के सीजन के कारण आतिशबाजी होने की खबरें हैं। अगले तीन दिनों में प्रदूषण के इन 'अन्य सोर्स' का हिस्सा बढ़कर 43.4% तक जाने का अनुमान है, जिससे हवा की गुणवत्ता और बिगड़ सकती है।

दिल्ली हाई कोर्ट में आज है सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट आज उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की गई है। याचिका ग्रेटर कैलाश-II वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदूषण के कारण बच्चों, सीनियर सिटीजन और पहले से बीमार लोगों में लगातार और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। याचिका में कोर्ट से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तुरंत और लंबे समय तक असरदार व वैज्ञानिक उपाय करने का आदेश देने की मांग की गई है।

ठंडी हवा के साथ बढ़ेगी सर्दी, मौसम का बदला मिजाज

दिल्ली में आज से ठंड कुछ बढ़ सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सोमवार के मुकाबले 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा। आज सुबह धुंध और कोहरा छाई रही। दिन का तापमान 23-25 डिग्री और रात का 7-9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

4 से 6 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान घटकर 22-24 डिग्री और रात का तापमान 5-8 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को शीतलहर का पूर्वानुमान भी किया है, जिसका अर्थ है कि ठंडी हवाओं के साथ सर्दी और अधिक महसूस होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।