Delhi AQI Today: दिल्ली में रहने वाले लोगों को फिलहाल दमघोंटू प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली की एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी के करीब बनी हुई है। शुक्रवार (21 नवंबर) सुबह औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज किया गया। जबकि 15 से अधिक मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया। 24 घंटे का औसत एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज किया गया। यह लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा।
