Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे में घोड़बंदर रोड के एक 81 साल के बुजुर्ग ने एक महिला की जाल में फंसकर 86.9 लाख रुपये गंवा दिए। फ्रॉड महिला ने उन्हें ज्यादा रिटर्न का वादा करके क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का लालच दिया। बुजुर्ग ने अपनी पुलिस कंप्लेंट में आरोप लगाया कि उसके साथ फ्रॉड जून में शुरू हुआ जब उसे खुद को लीला गुप्ता बताने वाली एक महिला से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद गुप्ता ने उनकी बातचीत मैसेंजर और बाद में व्हाट्सएप पर शिफ्ट कर दी।
