Get App

Mumbai: महिला ने भारी रिटर्न का वादा कर क्रिप्टोकरेंसी में करावा इन्वेस्ट, 81 साल के बुजुर्ग से ₹87 लाख की ठगी

Mumbai News: फ्रॉड महिला ने बुजुर्ग को ज्यादा रिटर्न का वादा करके क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का लालच दिया। बुजुर्ग ने अपनी पुलिस कंप्लेंट में आरोप लगाया कि उसके साथ फ्रॉड जून में शुरू हुआ जब उसे खुद को लीला गुप्ता बताने वाली एक महिला से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद गुप्ता ने उनकी बातचीत मैसेंजर और बाद में व्हाट्सएप पर शिफ्ट कर दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:47 AM
Mumbai: महिला ने भारी रिटर्न का वादा कर क्रिप्टोकरेंसी में करावा इन्वेस्ट, 81 साल के बुजुर्ग से ₹87 लाख की ठगी
Mumbai News: 81 साल के बुजुर्ग ने धोखेबाजों के चक्कर में 86.9 लाख रुपये गंवा दिए

Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे में घोड़बंदर रोड के एक 81 साल के बुजुर्ग ने एक महिला की जाल में फंसकर 86.9 लाख रुपये गंवा दिए। फ्रॉड महिला ने उन्हें ज्यादा रिटर्न का वादा करके क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का लालच दिया। बुजुर्ग ने अपनी पुलिस कंप्लेंट में आरोप लगाया कि उसके साथ फ्रॉड जून में शुरू हुआ जब उसे खुद को लीला गुप्ता बताने वाली एक महिला से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद गुप्ता ने उनकी बातचीत मैसेंजर और बाद में व्हाट्सएप पर शिफ्ट कर दी।

इस दौरान उसने क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर बात करना शुरू कर दिया। उसने पीड़ित को यकीन दिलाया कि वह USDT (Tether) में इन्वेस्ट करके अधिक प्रॉफिट कमा सकता है। इसके बाद उसने शख्स को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा, जिसमें उसे लॉगिन ID और पासवर्ड बनाने के लिए गाइड किया गया। 20 जून और 21 अगस्त के बीच पीड़ित ने लीली गुप्ता और उसके साथियों द्वारा दिए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में 40,000 रुपये से लेकर 13 लाख रुपये तक की कई किश्तों में रकम ट्रांसफर कर दी।

उसके बयान के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने शुरू में प्रॉफिट मिलाकर 2.76 लाख USDT का बैलेंस दिखाया। लेकिन, जब उसने 75,000 USDT निकालने की कोशिश की, तो उसकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी गई। फिर उसे अपने टोटल बैलेंस का 30% रिस्क असेसमेंट सिक्योरिटी फीस के तौर पर जमा करने के लिए कहा गया। जब उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो उसने उससे कहा कि उसके चाचा मदद करेंगे।

उसने दावा किया कि उसने उसकी तरफ से 30 लाख रुपये दिए। जबकि उसने 10 लाख रुपये दिए। बाद में उससे और 8 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जब उसने मना कर दिया, तो गुप्ता ने खुद 40 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन कभी नहीं दिए। धोखा खाने का एहसास होने पर उस आदमी ने नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, आरोपी का पता लगाने और पैसे वापस पाने के लिए जांच चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें