Get App

Delhi-NCR Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच बड़ी कार्रवाई की तैयारी, GRAP में किया जाएगा बदलाव

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-3 का कोई असर नहीं दिख रहा है। सर्दियों के दौरान बढ़ते स्मॉग और पॉल्यूशन की वजह से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP में संशोधन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:54 AM
Delhi-NCR Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच बड़ी कार्रवाई की तैयारी, GRAP में किया जाएगा बदलाव
Delhi-NCR Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच बड़ी कार्रवाई की तैयारी, GRAP में किया जाएगा बदलाव

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-3 का कोई असर नहीं दिख रहा है। सर्दियों के दौरान बढ़ते स्मॉग और पॉल्यूशन की वजह से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP में संशोधन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी एजेंसियों और स्टेकहोल्डरों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, और संकेत मिल रहे हैं कि बदलाव इसी प्रदूषण सीजन में लागू कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि GRAP में पिछला अपडेट साल 2024 में हुआ था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM के सुझाए गए शॉर्ट-टर्म उपायों के तहत बुधवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बड़े बदलावों की मंजूरी दी थी।

वहीं, इस बार GRAP में जो भी बदलाव किए जाएंगे वो कम AQI पर भी लागू होंगे। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस में स्टाफ की संख्या घटाने, ऑफिस के कामकाजी समय में फेरबदल करने और पावर सप्लाई से जुड़े नियमों के लेबल बदलने जैसे उपाय शामिल हैं।

CAQM के अनुसार, इन बदलावों का बड़ा हिस्सा एडवाइजरी आधारित रहेगा। फिलहाल एजेंसियों से फीडबैक लिया जा रहा है और मंजूरी मिलते ही इन नए नियमों को लागू कर दिया जाएगा। ताकि पॉल्यूशन से शहर का हाल खराब न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें