Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-3 का कोई असर नहीं दिख रहा है। सर्दियों के दौरान बढ़ते स्मॉग और पॉल्यूशन की वजह से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP में संशोधन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी एजेंसियों और स्टेकहोल्डरों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, और संकेत मिल रहे हैं कि बदलाव इसी प्रदूषण सीजन में लागू कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि GRAP में पिछला अपडेट साल 2024 में हुआ था।
