Delhi AQI: दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी के करीब पहुंची! Grap 3 बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Delhi AQI: फिलहाल दमघोंटू प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। 38 चालू केंद्रों में से 18 में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज किया गया। इनमें चांदनी चौक, डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला और वजीरपुर स्टेशन शामिल हैं, जहां AQI 400 से अधिक रहा

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Pollution: 15 से अधिक मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया

Delhi AQI Today: दिल्ली में रहने वाले लोगों को फिलहाल दमघोंटू प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली की एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी के करीब बनी हुई है। शुक्रवार (21 नवंबर) सुबह औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज किया गया। जबकि 15 से अधिक मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया। 24 घंटे का औसत एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज किया गया। यह लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को 391, बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर 'गंभीर' कैगेटरी में पहुंचने की आशंका है। यह अगले छह दिनों तक 'बहुत खराब' से 'गंभीर' कैटेगरी में बनी रहेगी।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार 38 चालू केंद्रों में से 18 में एक्यूआई 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज किया गया। इनमें चांदनी चौक, डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला और वजीरपुर स्टेशन शामिल हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से अधिक रहा।


सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ए़क्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बेहद खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि कम तापमान की वजह से पॉल्यूटेंट जमा हो गए। उनमें रुकावट आ गई। शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम रही। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Maithili Thakur MLA: पड़ोसियों की शिकायत पर 10 साल में बदले 17 घर, किसी फिल्म से कम नहीं युवा विधायक मैथिली ठाकुर की कहानी

गुरुवार को दिल्ली का मिनिमम टेम्परेचर 11.4°C रहा, जो नॉर्मल से एक डिग्री कम था। एक दिन पहले यह 10.2°C था। अनुमान बताते हैं कि शुक्रवार को मिनिमम टेम्परेचर 11-13°C और वीकेंड में 10-12°C के बीच रहने की संभावना है। मैक्सिमम टेम्परेचर 28.2°C रहा, जो नॉर्मल के आसपास था। इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि वीकेंड में यह 25-27°C के बीच रहने की संभावना है। इसने दिन के शुरुआती घंटों में हल्का कोहरा रहने का भी अनुमान लगाया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।