Tamhini Ghat Thar accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सभी लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे, लेकिन तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिसके बाद थार कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बता दें कि यह घटना मंगलवार की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना दो दिन बाद मिली है।
पुलिस ने बताया कि लाशों को ढूंढने के लिए ड्रोन की मदद लेनी पड़ी। हालांकि, एक्सीडेंट की सही वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। वहीं, इस घटना की वजह से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, रायगढ़ पुलिस और स्थानीय बचाव टीमों ने गुरुवार दोपहर बड़ी मुश्किल से सभी छह शवों को खाई से बाहर निकाला। सभी की पहचान कर ली गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
पुणे के रहने वाले थे सभी युवक
बताया जा रहा है कि सभी 6 युवक पुणे जिले के कोंडवे कोपरे गांव के निवासी हैं, इनके नाम युवक, साहिल गोठे (उम्र 24), शिवा माने (उम्र 20), प्रथम चव्हाण (उम्र 23), श्री कोली (उम्र 19), ओमकार कोली (उम्र 20) और पुनीत शेट्टी (उम्र 21), कोंकण घूमने जा रहे थे। 18 तारीख को, रात करीब 1 बजे, ये सभी युवक एक नई कार में कोंकण के लिए निकले थे।