Delhi: St Columba's स्कूल के चार शिक्षकों, जिनका नाम 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल (16) की आत्महत्या से जुड़े FIR में आया था, को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि "मामले की जांच चल रही है, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।"
