Get App

दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल सुसाइड केस में 4 टीचर सस्पेंड! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, भारी विरोध प्रदर्शन

Delhi: St Columba's स्कूल के चार शिक्षकों, जिनका नाम 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल (16) की आत्महत्या से जुड़े FIR में आया था, को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि "मामले की जांच चल रही है, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।"

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:16 AM
दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल सुसाइड केस में 4 टीचर सस्पेंड! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, भारी विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल सुसाइड केस में 4 टीचर सस्पेंड! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, भारी विरोध प्रदर्शन

Delhi: St Columba's स्कूल के चार शिक्षकों, जिनका नाम 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल (16) की आत्महत्या से जुड़े FIR में आया था, को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि "मामले की जांच चल रही है, आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।"

आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों को "आधिकारिक संचार के लिए उपलब्ध रहना होगा, स्कूल आने या बिना लिखित अनुमति के छात्रों, कर्मचारियों या अभिभावकों से बातचीत करने से बचना होगा।"

बता दें कि शौर्य का परिवार उसके अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र के सांगली लौट आया, जहां उसके दादा-दादी रहते हैं। उसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव, वीटा तहसील के धवलेश्वर में किया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया से शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल ने कहा: "पिछले छह महीनों से, वह हमें बताता रहा कि उसे सामान्य बातचीत के लिए भी निशाना बनाया जा रहा है और और शिक्षक उसे अपमानित कर रहे हैं। हमें बार-बार बहुत छोटी-छोटी बातों पर स्कूल बुलाया जाता था, खासकर पिछले चार महीनों में।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें