Palaash Muchhal and Smriti Mandhana pre-wedding ceremonies: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। इंदौर से आई तस्वीरों में मुच्छल परिवार शादी से पहले की रस्मों को निभाता दिख रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए शादी के कार्ड ने शादी के डेट रिवील कर दी है।
