Get App

Palaash Muchhal-Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुईं शुरू, इस दिन लेंगे सात फेरे

Palaash Muchhal and Smriti Mandhana pre-wedding ceremonies: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से पहले की रस्में इंदौर में शुरू हो गई हैं। वहीं दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:06 PM
Palaash Muchhal-Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुईं शुरू, इस दिन लेंगे सात फेरे
पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुईं शुरू

Palaash Muchhal and Smriti Mandhana pre-wedding ceremonies: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। इंदौर से आई तस्वीरों में मुच्छल परिवार शादी से पहले की रस्मों को निभाता दिख रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए शादी के कार्ड ने शादी के डेट रिवील कर दी है।

फोटो में दूल्हे को क्रीम रंग के कुर्ते में देखा जा सकता है। वहीं रिलेटिव्स का वह वेलकम करते नजर आ रहे हैं। ढोल बज रहे हैं और मेहमान मुच्छल के घर धूधड़ाका करने पहुंच चुके हैं। हर किसी के चेहरे पर शादी वाला ग्लो साफ देखा जा सकता है। रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है। फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स में भर-भरकर कपल को बधाई दे रहे हैं।

वहीं इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फ्रेम वाला शादी का कार्ड भी सामने आया है, जिसमें शादी की डेट को साफ-साफ देखा जा सकता है। कार्ड में स्मृति के नाम के नीचे उनके दादा-दादी का नाम बबलूजी मंधाना और दिवंगत भागीरथी देवी मंधाना और माता -पिता का नाम श्रीनिवास व स्मिता मंधाना लिखा गया है। वहीं पलाश के दादा-दादी का नाम राधेश्याम और कमला मुच्छल और माता-पिता राजकुमार व अनीता मुच्छल का नाम लिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें