AI boom or bubble: अमेरिकी शेयर बाजार के जानकार की राय AI स्टॉक्स पर काफी बंटी हुई है। एक तरफ AI को भविष्य माना जा रहा है और बिग टेक कंपनियां डेटा सेंटर्स पर सैकड़ों अरब डॉलर झोंक रही हैं। दूसरी तरफ, मार्केट वैल्यूएशन को लेकर बेचैनी है। रिटर्न अनियमित हैं और ‘AI बबल’ की चर्चा हल्की फुल्की बात से आगे बढ़कर गंभीर चिंता बन चुकी है। इसी माहौल में Nvidia के नतीजे आए और पूरी चर्चा का रुख पलट दिया।
