Get App

AI का बूम या बबल? क्या कहता है Nvidia का धमाकेदार रिजल्ट, जानिए भारत के लिए संकेत

AI boom or bubble: Nvidia के धमाकेदार नतीजों ने AI बूम बनाम बबल की बहस को फिर तेज कर दिया है। कंपनी की रिकॉर्ड ग्रोथ, भारी ऑर्डर बुक और ग्लोबल AI इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार का सीधा असर भारत के AI मिशन, डेटा सेंटर योजनाओं और टेक सेक्टर पर पड़ने वाला है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:09 PM
AI का बूम या बबल? क्या कहता है Nvidia का धमाकेदार रिजल्ट, जानिए भारत के लिए संकेत
Nvidia की तिमाही सिर्फ अच्छी नहीं थी, बल्कि ऐसी थी जो पूरे AI सेक्टर को नई दिशा दे।

AI boom or bubble: अमेरिकी शेयर बाजार के जानकार की राय AI स्टॉक्स पर काफी बंटी हुई है। एक तरफ AI को भविष्य माना जा रहा है और बिग टेक कंपनियां डेटा सेंटर्स पर सैकड़ों अरब डॉलर झोंक रही हैं। दूसरी तरफ, मार्केट वैल्यूएशन को लेकर बेचैनी है। रिटर्न अनियमित हैं और ‘AI बबल’ की चर्चा हल्की फुल्की बात से आगे बढ़कर गंभीर चिंता बन चुकी है। इसी माहौल में Nvidia के नतीजे आए और पूरी चर्चा का रुख पलट दिया।

Nvidia का स्टॉक तीन साल में 1,200% चढ़ चुका है। इतनी तेजी खुद बाजार में अस्थिरता बढ़ा देती है। Nvidia दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी, लेकिन इसे लेकर डर भी बना है कि इतनी तेजी कितने समय तक टिकेगी।

Nvidia के तिमाही नतीजे क्या कहते हैं?

Nvidia की तिमाही सिर्फ अच्छी नहीं थी, बल्कि ऐसी थी जो पूरे AI सेक्टर को नई दिशा दे। अक्टूबर में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू $57 बिलियन रहा, जो सालाना आधार पर 62% की बढ़त और उम्मीद से ज्यादा था। मुनाफा $31.9 बिलियन पहुंच गया, 65% की बढ़त के साथ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें