BSEB Bihar Board Exams 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह डमी एडमिट कार्ड छात्रों को यह कन्फर्म करने का मौका देता है कि उनके सभी डेटा 100% सही हैं, क्योंकि फाइनल परीक्षा परिणामों में यही जानकारी छपेगी।
